बिहार में हुए मिड-डे मील स्कीम के तांडव के बाद सभी राज्यों से जुड़ीं खबरें छन-छन कर बाहर आ रही हैं. पंजाब में भी मिड-डे मील की स्कीम चल रही है और यहां खाना खुले में बनाया जा रहा है.
हर रोज जो खाना बच्चों को दिया जाता है , उसे खुले आसमान के नीचे बनाया जाता है. साथ ही खाना बनाने के दौरान साफ-सफाई का कोई ध्यान नहीं रखा जाता है. खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर भी नहीं दिए गए हैं, जिसकी वजह से यहां लकड़ी पर खाना बनाया जाता है.
खाना बनाने के लिए रखी गई महिला को मात्र 1200 रुपये की पगार दी जाती है. मगर इस महिला के मुताबिक इतने ही पगार पर उसे खाना बनाने के साथ-साथ पूरे स्कूल की सफाई भी करनी पड़ती है. ज्यादा काम का बोझ होने से हमेशा उसकी रसोई गंदी ही रह जाती है.