पंजाब में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही राजनीतिक दांव-पेंच भी शुरू हो गए हैं. विदेशी बैंक अकाउंट को लेकर उठे विवाद के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह को विरोधियों ने घेरा है. आम आदमी पार्टी राज्य में भ्रष्टाचार का मुद्दा लेकर चुनाव मैदान में उतर रही है तो वहीं, बीजेपी और अकाली दल ने भी कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला है.
2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस अमरिंदर को राज्य में पार्टी की कमान सौंपने पर विचार कर रही ही रही थी कि विदेशी बैंक में खातों का जिन्न बाहर आ गया और कैप्टन की मुश्किलें बढ़ती नजर आने लगीं. दरअसल, स्विस अथॉरिटी ने खुलासा किया था कि भारत सरकार ने उन बैंक अकाउंट्स के संबंध में जानकारी मांगी है जो कांग्रेस नेता की पत्नी परनीत कौर और बेटे रनिंदर सिंह के नाम हैं.
'राजनीतिक फायदा लेना चाहती है BJP'
मामला सामने आने के बाद अमरिंदर ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार चुनिंदा जानकारी लीक कर रही है. उन्होंने कहा कि उनके बारे में जो भी बातें कही जा रही हैं, उनके लिए जिस समय का चुनाव किया गया है उस पर भी सवाल उठते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार सिर्फ मेरा मामला उछाल कर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है.
भारत सरकार ने खुद मांगी थी जानकारी
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि विदेशी बैंक अकाउंट का मामला इनकम टैक्स अथॉरिटी के पास साल 2011 से लंबित है, जिसमें यह साफ शब्दों में कहा गया है कि मेरी पत्नी, बेटे और खुद मेरे पास कोई भी विदेशी अकाउंट नहीं है. जबकि स्विस अथॉरिटी की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में साफ-साफ कहा गया है कि परनीत कौर और रनिंदर सिंह के नाम अकाउंट है, जिनके बारे में भारत सरकार ने जानकारी मांगी थी.
आरोप लगने के बाद अमरिंदर ने कहा कि यह बीजेपी और अकाली दल की मिली-जुली चाल है. बीते सालों में पंजाब में उनकी गठबंधन सरकार कई मायनों में फेल रही है, तो अपनी खामियां छुपाने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरोपों में किसी तरह से सत्यता नहीं है और यह सिर्फ पंजाब चुनाव से पहले उनकी छवि खराब करने की कोशिश है.
अकाली दल ने कहा- कैप्टन ने जनता को लूटा
कैप्टन अमरिंदर के परिवार पर विदेशी बैंक में अकाउंट रखने का आरोप लगने के बाद बुधवार को शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने भी मोर्चा खोल दिया है. अकाली दल ने कहा कि राजनीतिक ओहदे का गलत इस्तेमाल करने वाले कांग्रेस नेता को तत्काल राजनीति छोड़ देनी चाहिए. उन्होंने जनता के हित के पैसे से अपनी तिजोरियां भरी हैं. अकाली दल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'जनता के पैसे का दुरुपयोग करने वाले नेता को राजनीति में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. मुख्यमंत्री रहते हुए अमरिंदर ने जनता के पैसे को लूटी और विदेशी बैंकों में भरा है.'
अकाली दल ने यह भी आरोप लगाया कि परनीत कौर ने मंत्री पद का गलत इस्तेमाल किया और ओहदे का फायदा उठाते हुए विदेशों में पैसा जमा करने जाती रहीं. हालांकि उन्होंने स्विस बैंक में अकाउंट होने की बात से इनकार किया था लेकिन अब सच सामने आ चुका है.