scorecardresearch
 

NSCC टीम ने किया पाक सीमा का दौरा, घुसपैठ और आतंकवाद रोकने पर जोर

नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल कमेटी की विशेष टीम ने बुधवार को भारत-पाकिस्तान सरहद का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही देश में सरहद पार से घुसपैठ और नशा तस्करी पर सख्ती से लगाम लगाने की कवायद तेज कर दी गई है.

Advertisement
X
विशेष टीम ने जवानों की मुश्किलों के बारे में ली जानकारी
विशेष टीम ने जवानों की मुश्किलों के बारे में ली जानकारी

Advertisement

नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल कमेटी की विशेष टीम ने बुधवार को भारत-पाकिस्तान सरहद का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही देश में सरहद पार से घुसपैठ और नशा तस्करी पर सख्ती से लगाम लगाने की कवायद तेज कर दी गई है.

घुसपैठ रोकने के लिए सभी विभागों में होगा खास समन्वय
पाकिस्तान से सटी सीमा पर भविष्य में पठानकोट जैसे हमले और घुसपैठ रोकने के लिए जायजा लेने आई नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल कमेटी की 6 सदस्यों वाली विशेष टीम ने फिरोजपुर के हुसैनीवाला बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था परखी. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए सैन्य अधिकारियों के अलावा बीएसएफ के उच्च अधिकारियों, पुलिस प्रशासन और सिविल प्रशासन सहित सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से बातचीत कर सरहद पर होने वाली हलचल और सुरक्षा को लेकर उनके सामने आने वाली मुश्किलों को सुना.

Advertisement

सीमा प्रबंधन से आंतरिक सुरक्षा की कवायद
दोपहर बाद नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल कमेटी के चेयरपर्सन मधुकर गुप्ता की अगुवाई में 6 सदस्यों वाली विशेष टीम ने फिरोजपुर बॉर्डर की पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर अग्रिम सीमा चौकियों का दौरा किया. इसके तहत सीमा प्रबंधन, आंतरिक सुरक्षा, घुसपैठ, सीमा पार के आतंकवाद और सुरक्षा की समीक्षा के साथ ही जमीनी हालात का जायजा लिया गया.

जवानों की मुश्किलों के बारे में ली जानकारी
सीमा चौकी भ्रमण के दौरान कमेटी ने सीमा पर तैनात सीमा प्रहरियों से बातचीत की. उनसे भौगोलिक परिस्थितियों सहित अन्य चुनौतियों के बारे में पूछा गया. कमेटी ने फिरोजपुर के भारत- पाक सरहद पर बनी चौकियों का दौरा किया और वहां पर जवानों को पेश आ रही मुश्किलों को जाना.

आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी
विशेष टीम ने सुरक्षा एजेंसियों सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से भी बातचीत की. इस मीटिंग का मकसद सरहद पार से होने वाली घुसपैठ और अन्य देश विरोधी गतिविधियों पर नकेल डालना है. सरहद की सुरक्षा को और अधिक चाक-चौबंद करके आतंकी घटनाओं पर लगाम लगाने के साथ आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना भी है.

Advertisement
Advertisement