दिवाली से पहले पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, कैबिनेट की मीटिंग में पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने का फैसला लिया है. इससे लाखों कर्मचारियों को सीधा फायदा होगा. भगवंत मान सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने के साथ ही कर्मचारियों के DA में 6 फीसदी बढ़ोतरी को भी मंजूरी दे दी है.
CM भगवंत मान ने कही ये बात
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज पंजाब कैबिनेट की बैठक में अपने कर्मचारियों के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है. आम आदमी पाटी की सरकार पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने जा रही है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने इस फैसले को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. हम अपने कर्मचारियों के साथ खड़े हैं. हमने जनता से जो वादा किया, उसे पूरा किया है.
सीएम भगवंत मान ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों के डीए में भी 6 फीसदी बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है. साथ ही कहा कि यह कर्मचारियों के लिए दिवाली का तोहफा है. इस फैसले से पंजाब के लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा. मान ने कहा कि हम जो कहते हैं, वो करते हैं.
AAP संयोजक केजरीवाल ने दी बधाई
वहीं आम आदमी पार्टी के संजोयक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने पंजाब से वादा किया था कि पंजाब में पुरानी पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को लागू करेंगे. आज भगवंत मान ने ये वादा पूरा किया है. अऱविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के सभी कर्मचारियों को बधाई. नई पेंशन स्कीम नाइंसाफ़ी है. साथ ही कहा कि पूरे देश में फिर से OPS लागू होनी चाहिए.
हमने पंजाब को वादा किया था कि पंजाब में Old Pension Scheme लागू करेंगे। आज @BhagwantMann जी ने वादा पूरा किया। पंजाब के सभी कर्मचारियों को बधाई। New Pension Scheme नाइंसाफ़ी है। पूरे देश में वापिस OPS लागू होनी चाहिए
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 21, 2022
HP और गुजरात की जनता मौक़ा देगी तो वहाँ भी OPS लागू करेंगे https://t.co/0pSZlks7ls
मध्यप्रदेश सरकार ने बढ़ाया था महंगाई भत्ता
इसी साल अगस्त के महीने में मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी. लिहाजा कर्मियों का भत्ता 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी किया गया था. सरकार की तरफ से 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था.
राजस्थान में कितना है महंगाई भत्ता
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले महीने यानी सितंबर में राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी ऐलान किया था. सीएम गहलोत ने कहा था कि राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जुलाई 2022 से 38 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा.
ये भी देखें