पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा ने दो दिन पहले दावा किया था कि आम आदमी पार्टी में किसी भी वक्त टूट पड़ सकती है. उन्होंने यह भी कहा था कि AAP के करीब 30 विधायक कांग्रेस पार्टी के संपर्क में हैं और भगवंत मान केंद्रीय गृह मंत्रालय के संपर्क में हैं. उनके इस दावे पर पंजाब के AAP नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. AAP की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने आजतक से बातचीत में प्रताप सिंह बाजवा के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'उन्हें दिन में सपने देखना बंद कर देना चाहिए. जब उनके अपने भाई भाजपा में शामिल हुए तो क्या वह उनके संपर्क में थे, या AAP में शामिल हुए कांग्रेस विधायक चैबेवाल के संपर्क में थे?'
यह भी पढ़ें: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर केस दर्ज, सरकारी काम में अड़चन डालने का आरोप, तलाश में जुटी पुलिस
कांग्रेस नेताओं के इस दावे कि भगवंत मान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संपर्क में हैं, अमन अरोड़ा ने कहा, 'ये महज अटकलें हैं.' संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद गुरुमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि प्रताप बाजवा खुद भाजपा में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा, 'प्रताप सिंह बाजवा को कैसे पता कि भगवंत मान केंद्रीय गृह मंत्रालय के संपर्क में हैं? संभवतः वह खुद गृह मंत्रालय के संपर्क में हैं. उनके अपने भाई बीजेपी में हैं. पंजाब में भगवंत मान ही मुख्यमंत्री रहेंगे, कोई बदलाव नहीं होने जा रहा.'
यह भी पढ़ें: 'भगवंत मान को पंजाब के CM पद से हटाने की तैयारी कर रही AAP', कांग्रेस नेता बाजवा का बड़ा दावा
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल खुद पंजाब के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. उन्होंने भगवंत माह को आगाह किया था कि केजरीवाल की नजर उनकी कुर्सी पर है. इस बारे में पूछे जाने पर AAP के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा, 'ऐसे दावों की कोई प्रासंगिकता नहीं. ये सब मनगढ़ंत कहानियां हैं. अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में काम करने की जिम्मेदारी हमें सौंपी है.'
यह भी पढ़ें: 'हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करो...', पंजाब की AAP सरकार से बोले केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू
आम आदमी पार्टी के संगरूर विधायक नरिंदर कौर भराण ने प्रताप सिंह बाजवा को चुनौती दी. उन्होंने आजतक से बातचीत में कहा, 'पंजाब के सभी AAP विधायक आज दिल्ली में हैं, बाजवा किसका इंतजार कर रहे हैं? जो विधायक आपके संपर्क में हैं, उन्हें अपने साथ ले लीजिए. कांग्रेस दिल्ली में अपना खाता खोलने में विफल रही है और इस तरह के झूठ फैला रही है.' आम आदमी पार्टी के नेता मालविंदर सिंह कांग ने कहा, 'कांग्रेस मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है, जो कभी पूरे नहीं होंगे. भगवंत मान ही पंजाब के मुख्यमंत्री रहेंगे, ना की सरकार गिरेगी ना ही मध्यावधि चुनाव होंगे. पंजाब के सभी विधायकों को दिल्ली बुलाए जाने पर उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक तो होती ही रहती है.'