scorecardresearch
 

अमृतसर एयरपोर्ट पर 18 लाख रुपये की एक लाख से अधिक सिगरेट जब्त

अमृतसर एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने शुक्रवार को पिछले दो दिनों में तीन यात्रियों से 18 लाख रुपये की एक लाख सिगरेट जब्त की हैं. इसके अलावा, अटारी-वाघा इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर अधिकारियों ने पाकिस्तान से लौट रही एक महिला के पास से चांदी की परत चढ़ी सोने की प्लेट वाले बर्तन बरामद किए. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

अमृतसर एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने शुक्रवार को पिछले दो दिनों में तीन यात्रियों से 18 लाख रुपये की एक लाख सिगरेट जब्त की हैं. इसके अलावा, अटारी-वाघा इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर अधिकारियों ने पाकिस्तान से लौट रही एक महिला के पास से चांदी की परत चढ़ी सोने की प्लेट वाले बर्तन बरामद किए. 

Advertisement

पहले मामले में एयरपोर्ट अधिकारियों ने गुरुवार को सिंगापुर से आए एक यात्री को रोका. उसकी तलाशी के दौरान सीमा शुल्क अधिकारियों ने 9.38 लाख रुपये की 55,200 सिगरेट बरामद कीं.

शुक्रवार को अधिकारियों के एक अन्य ग्रुप ने शारजाह से आए दो यात्रियों से 8.67 लाख रुपये की 51,000 सिगरेट बरामद कीं. सीमा शुल्क अधिकारियों ने कहा कि आगे की जांच जारी है. 

अटारी-वाघा भूमि रूट पर अधिकारियों ने पाकिस्तान से लौट रही एक महिला के सामान की जांच की. वह नोएडा आ रही थी. उन्होंने पाया कि उसके पास जो बर्तन थे उनके हैंडल सोने के बने थे, लेकिन उन पर चांदी की परत चढ़ी हुई थी.

सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत बर्तन जब्त कर लिए गए. अधिकारियों ने कहा कि आगे की जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement