पंजाब के अमृतसर में श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है. हाई सिक्योरिटी वाले एयरपोर्ट पर गुब्बारा मिलने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. सुरक्षाकर्मियों ने गुब्बारे को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है. प्लेन की तरह दिखने वाले इस गुब्बारे पर PIA लिखा हुआ था.
बीते महीने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इस गुब्बारे पर पाकिस्तान का झंडा बना हुआ था.
स्थानीय लोगों ने इस संदिग्ध जहाजनुमा गुब्बारे की सूचना तुरंत पुलिस दी थी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.