scorecardresearch
 

Punjab: बंटवारे के 74 साल बाद भारत में मिले थे हिन्दुस्तानी और पाकिस्तानी भाई, अब हमेशा के लिए बिछड़े

बंटवारे के बाद में पंजाब के बठिंडा जिले के दो भाई खो गए थे. कुछ समय पहले 75 साल बाद जब दोनों पंजाब में मिले तो खूब रोए. अब दुखद खबर ये आ रही है कि कि पाकिस्तानी भाई मोहम्मद सादिक खान की मौत हो गई है.

Advertisement
X
1947 के बंटवारे में भाई से बिछड़ गए थे दोनों भाई
1947 के बंटवारे में भाई से बिछड़ गए थे दोनों भाई

74 साल पहले भारत-पाकिस्तान के बंटवारे में दो भाई बिछड़ गए थे. इन दोनों भाई का नाम - मोहम्मद सादिक खान और सिक्का खान है. साल 1947 में देश के विभाजन के दौरान ये दोनों भाई बिछड़ गए थे. इसी साल दोनों भाइयों की मुलाकात हुई तो एक दूसरे के गले लगकर फफककर रोने लगे. रोते हुए भाई ने कहा - कि ये तो खुशी के आंसू हैं. अब मुलाकात के एक साल बाद बीते 2 जुलाई को मोहम्मद सदीक की मौत हो गई है.

Advertisement

बचपन में बिछड़े दो भाई कुछ समय पहले ही मिले थे. 1947 भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के समय सिक्का खान और  मोहम्मद सादिक आपस में बिछड़ गए थे. इनकी मां ने भी इसी गम में नहर में छलांग मारके खुदकुशी कर ली थी. कुछ समय बाद पिता की भी मौत हो गई.

2 जुलाई को हुई मौत

2 जुलाई को पाकिस्तान में रहने वाले सिक्का खान के बड़े भाई मोहम्मद सादीक खान की अचानक मौत हो गई. मोहम्मद सादीक खान की उम्र लगभग 87 साल थी. वह खेतों में काम के लिए गए थे, जब वापस घर पर लौटे तो उल्टी हुई जिसके बाद मोहम्मद सदीक खान की मौत हो गई .

सिक्का खान इस वक्त दिल्ली में पाकिस्तान वीजा लेने के लिए गए हुए हैं. सिक्का खान बठिंडा के रामपुरा गांव फूलेवाला में रहते हैं. वहीं मृतक मोहम्मद सदीक खान का सिक्का खान के अलावा बठिंडा में दूसरा और कोई भी परिवारिक मेंबर नहीं है.  सिक्का खान ने खुद भी शादी नहीं की थी.

Advertisement

पाकिस्तान जाएंगे सिक्का खान

बंटवारे के समय छोटे भाई सिक्का खान की उम्र महज 6 से 7 महीने की थी बड़े भाई मोहम्मद सदीक की उम्र 10 से 12 साल थी सोशल मीडिया के जरिए दोनों भाई 76 और 85 साल की उम्र में एक दूसरे से मिले थे. बठिंडा के रामपुरा गांव फूलेवाला का वासी डॉक्टर जगसीर सिंह इस वक्त सिक्का खान के साथ मौजूद है जो उनके साथ पाकिस्तान जाएंगे.

(इनपुट- कुणाल बंसल)

 

Advertisement
Advertisement