scorecardresearch
 

वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट के दौरान PAK की तरफ से फेंके गए पत्थर, BSF की फ्लैग मीटिंग

अटारी वाघा बॉर्डर पर 2 अक्टूबर की शाम को बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान की ओर से भारत विरोधी नारे लगाए गए. बीएसफ ने बताया कि रिट्रीट कार्यक्रम शुरू होने से कुछ मिनट पहले पाकिस्तान की तरफ से भारत पत्थर भी फेंके गए.

Advertisement
X
बीटिंग रिट्रीट के दौरान पाकिस्तानियों ने फेंके पत्थर
बीटिंग रिट्रीट के दौरान पाकिस्तानियों ने फेंके पत्थर

Advertisement

अटारी वाघा बॉर्डर पर 2 अक्टूबर की शाम को बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान की ओर से भारत विरोधी नारे लगाए गए. बीएसफ ने बताया कि रिट्रीट कार्यक्रम शुरू होने से कुछ मिनट पहले पाकिस्तान की तरफ से भारत पत्थर भी फेंके गए.

पाकिस्तान की तरफ से हुई इस हरकत पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाक रेंजर्स के सामने विरोध दर्ज कराया. अटारी बॉर्डर पर तैनात अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने कम से कम दस मिनट तक भारत विरोधी नारे लगाए.

BSF ने पाक रेंजर्स से की मीटिंग, दर्ज कराया विरोध
अधिकारियों ने बताया कि 50 मिनट के कार्यक्रम के समापन के बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की. एक वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी ने कहा, 'पाकिस्तान की ओर से दर्शकों ने नारेबाजी की और अराजक हरकतें की. पथराव की भी खबरें हैं. हमने रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग बुलायी एवं उन्हें इस मुद्दे के बारे में बताया.'

Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बढ़ा तनाव
उरी में आर्मी कैंप पर आतंकवादियों के हमले के जवाब में पिछले हफ्ते भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर आतंकियों के लॉन्च पैडो को तबाह किया था और 40 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था.

Advertisement
Advertisement