scorecardresearch
 

पंचायत का फरमान- मुंह काला करके गांव में घुमाया जाएगा, ये दो काम आज से ही कर दें बंद

संगरूर के मेघवाल गांव की पंचायत ने एक फरमान जारी किया है. जानकारी के मुताबिक, यह फैसला लूटपाट, लड़ाई-झगड़े और नशे के कारोबार से परेशान होकर गांव के पंचायत ने लिया है. इस फरमान के तहत आरोपी का मुंह काला कर गांव में घुमाया जाएगा. एसएसपी ने कहा कि कानूनी तौर पर किसी का मुंह काला करके घुमाना ठीक नहीं.

Advertisement
X
गांव में बैठक कर रहे लोग
गांव में बैठक कर रहे लोग

पंजाब के संगरूर में पंचायत ने फरमान जारी किया है. इसके तहत अगर गांव में कोई भी नशा बेचते हुए पाया गया या कोई गांव में बाहर से आकर गुंडागर्दी करते पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इसके बाद आरोपी का मुंह काला करके गांव में घुमाया जाएगा. पंचायत ने लोगों से लूटपाट, लड़ाई-झगड़े और नशे से छुटकारा दिलाने के लिए यह फैसला लिया है. 

Advertisement

मामला मेघवाल गांव का है. यहां के मुखिया सरवन सिंह ने बताया कि हमारे गांव में लूटपाट की वारदातें बढ़ रही हैं. इसमें कोई कंट्रोल नहीं हो रहा है. इतना ही नहीं गांव के बाहर से आकर लड़के गुंडागर्दी करते हैं. गांव में नशा भी बड़ी मुसीबत बनी हुई है. इसके लिए हमने पूरे गांव के लोग और दूसरे संगठनों के साथ मिलकर एक अहम फैसला लिया है. 

आरोपी को मुंह काला करके गांव में घुमाया जाएगा

हमने यह प्रस्ताव दिया है कि अगर कोई गांव में नशा बेचता पाया जाता है या गांव का या बाहर का कोई युवक गांव में लूटपाट और गुंडागर्दी करता पाया गया, तो उसको पहले समझाएंगे. नहीं माना, तो फिर उसका मुंह काला करके गांव में घुमाया जाएगा. हम इन सभी चीजों से बहुत परेशान हो चुके हैं. हमारे पास इसके अलावा और कोई हल नहीं है.

Advertisement

हमने अपने गांव को नशे से और लूटपाट से बचाना है, इसलिए हमने यह प्रस्ताव सभी की सहमति के साथ पास किए हैं. वहीं, गांव के स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने बताया कि हमारे गांव में बाहर से आकर गुंडागर्दी होती है. गांव में लूटपाट की वारदातें भी बढ़ रही हैं. मगर, प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इसलिए हमारे गांव की पंचायत ने यह प्रस्ताव दिया है और हमने उसका समर्थन किया है. 

आरोपी के बारे में पंचायत हमें बताएं, हम उनका पूरा सहयोग करेंगे- SSP 

मामले में संगरूर के एसएसपी सुरेंद्र लांबा से फोन पर बताया कि गांव की पंचायत अपने गांव में नशा बेचने वालों के खिलाफ प्रस्ताव पास किया है. मगर, कानूनी तौर पर सही नहीं है कि किसी का मुंह काला कर गांव में घुमाया जाए. कोई भी काम कानून के हिसाब से होता है. अगर गांव में कोई चोरी करता पकड़ा जाता है, कोई गुंडागर्दी करता है और नशा बेचता है, तो गांव की पंचायत हमें बताएं. हम उनका पूरा सहयोग करेंगे.

Advertisement
Advertisement