अंबेडकर प्रतिमा मुद्दे पर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात की और इस मामले में एक उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति कुछ वक्त पहले ही दुबई से लौटा है. ऐसी ही स्थिति डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृत पाल के साथ भी थी.
बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की. इसके बाद पंजाब के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमने आज अमृतसर में हुई घटना के संबंध में पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात की है, जिसमें अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया गया था.'
खत्म हुआ पुलिस का डर
उन्होंने कहा कि हमने राज्यपाल से इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कर की मांग की है. संदिग्ध कुछ समय पहले दुबई में था और अमृत पाल के साथ भी ऐसी स्थिति थी. यह कृत्य पंजाब की शांति को भंग करना है. जब से आप सरकार सत्ता में आई है, पुलिस का डर खत्म हो गया है. हम घटना की निंदा करते हैं और जांच की मांग भी करते हैं.
सीएम ने की घटना की निंदा
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा,'अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट में भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वाले को कठोर सजा दी जाएगी. घटना से बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान करने वाले हर व्यक्ति की मानसिकता को ठेस पहुंची है. इस तरह की घिनौनी हरकतें करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि नजीर बन जाए. किसी को भी राज्य की अमन-शांति को भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.'
सीएम भगवंत मान ने आगे कहा,'राज्य सरकार पंजाब में अशांति पैदा करने की कोशिश करने वाले समाज विरोधी और देश विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह चौकस है. जो भी व्यक्ति ऐसी हरकतों के जरिए राज्य की अमन-कानून की स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'