चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी में भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जाने पर बवाल मच गया है. जिसके बाद ABVP और लेफ्ट समर्थक छात्र संगठन SFS आमने-सामने आ गए.
दरअसल, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने जाने के खिलाफ ये पोस्टर लेफ्ट स्टूडेंट यूनियन ने लगाए हैं. इस पोस्टर के माध्यम से ये बताने की कोशिश की गई है कि बीजेपी सरकार के दौरान महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न और रेप के मामले बढ़ गए हैं.
पोस्टर के माध्यम से ये बताने की कोशिश की गई है कि सीता, राम को कह रही है- 'शुक्र है कि मुझे रावण ने किडनैप किया, तुम्हारे भक्तों ने नहीं.'इस मामले के बाद विश्वविद्यालय परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
बताया जा रहा है कि कैम्पस में करीब 30 मिनट तक यह खींचतान, धक्का-मुक्की और नारेबाजी चलती रही. उसके बाद पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के पदाधिकारियों को अलग-अलग किया, लेकिन छात्र नहीं माने.
घंटों खींचतान चलती रही. हाथापाई हुई. पुलिस के पसीने छूट गए. खतरा भांपकर बड़ी संख्या में फोर्स बुलानी पड़ी. घंटों चले बवाल के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया. उसके बाद मामला शांत हुआ.