पंजाब में जालंधर के कानपुर गांव में सोमवार सुबह तीन लड़कियों के शव एक ट्रंक (Box) में मिले. तीनों को मां-बाप ने ही मिलकर मौत की नींद सुलाया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. तीनों लड़कियां सगी बहनें थीं. इनकी उम्र 5 से 9 साल के बीच थी. सूचना पर पहुंची ने शक के आधार पर पिता को पकड़ा. पूछताछ में जो सच सामने आया उससे लोग सन्न रह गए.
जालंधर ग्रामीण के एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि कानपुर गांव के सुरिंदर सिंह ने किरायेदार सुशील मंडल की 3 लड़कियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. थाना मकसूदां की पुलिस ने तीनों लड़कियों को आसपास खोजा लेकिन कोई पता नहीं चला.
'ट्रंक में बंद होने के कारण मौत हो गई होगी'
इसके बाद पुलिस सुशील मंडल से पूछताछ करने पहुंची. सख्ती से पूछताछ करने पर वो पुलिस को ट्रंक के पास ले गया और बताया कि इसी में लड़कियां हैं. जब ट्रंक खोला गया तो तीनों लड़कियां मृत पाई गईं. उनके मुंह से झाग निकल रहा था.
'तीनों को मार डाला और ट्रंक में बंद कर दिया'
सुशील कहने लगा कि बच्चियां खेल रही थीं. ट्रंक में बंद होने के कारण मौत हो गई होगी. पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान उसने बताया कि उसने और पत्नी ने सुबह दूध में जहरीली पदार्थ मिलाकर तीनों को मार डाला और ट्रंक में बंद कर दिया.
आरोपी बोले- बड़ी गलती हो गई
पुलिस के मुताबिक, दंपती की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया. आरोपियों का कहना है कि उनसे बड़ी गलती हो गई. पुलिस ने हत्यारोपी मां-बाप के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है.