scorecardresearch
 

3 बेटियों का मर्डर, बॉक्स में रखी लाशें और... मां-बाप ने मिलकर मासूमों को दी दर्दनाक मौत

जालंधर के कानपुर गांव से ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक दंपती ने अपनी तीन बेटियों को जहर देकर मार दिया. इसके बाद तीनों की लाशों को ट्रंक (Box) रख दिया. इस मामले का खुलासा होने पर इलाके के लोग सन्न रह गए. वहीं आरोपी दंपती का कहना है कि उनसे बड़ी गलती हो गई.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी दंपती.
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी दंपती.

पंजाब में जालंधर के कानपुर गांव में सोमवार सुबह तीन लड़कियों के शव एक ट्रंक (Box) में मिले. तीनों को मां-बाप ने ही मिलकर मौत की नींद सुलाया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. तीनों लड़कियां सगी बहनें थीं. इनकी उम्र 5 से 9 साल के बीच थी. सूचना पर पहुंची ने शक के आधार पर पिता को पकड़ा. पूछताछ में जो सच सामने आया उससे लोग सन्न रह गए.

Advertisement

जालंधर ग्रामीण के एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि कानपुर गांव के सुरिंदर सिंह ने किरायेदार सुशील मंडल की 3 लड़कियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. थाना मकसूदां की पुलिस ने तीनों लड़कियों को आसपास खोजा लेकिन कोई पता नहीं चला.

'ट्रंक में बंद होने के कारण मौत हो गई होगी'

इसके बाद पुलिस सुशील मंडल से पूछताछ करने पहुंची. सख्ती से पूछताछ करने पर वो पुलिस को ट्रंक के पास ले गया और बताया कि इसी में लड़कियां हैं. जब ट्रंक खोला गया तो तीनों लड़कियां मृत पाई गईं. उनके मुंह से झाग निकल रहा था.

'तीनों को मार डाला और ट्रंक में बंद कर दिया'

सुशील कहने लगा कि बच्चियां खेल रही थीं. ट्रंक में बंद होने के कारण मौत हो गई होगी. पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान उसने बताया कि उसने और पत्नी ने सुबह दूध में जहरीली पदार्थ मिलाकर तीनों को मार डाला और ट्रंक में बंद कर दिया.

Advertisement

आरोपी बोले- बड़ी गलती हो गई

पुलिस के मुताबिक, दंपती की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया. आरोपियों का कहना है कि उनसे बड़ी गलती हो गई. पुलिस ने हत्यारोपी मां-बाप के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement