scorecardresearch
 

IndiGo की फ्लाइट में शराब पीकर पैसेंजर ने खोया आपा, महिला क्रू मेंबर से की छेड़छाड़, अरेस्ट

फ्लाइट में हंगामे के मामले थमते नहीं दिख रहे हैं. अब दुबई से अमृतसर आने वाली फ्लाइट में एक पैसेंजर के शराब पीकर महिला क्रू मेंबर से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपी पैसेंजर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

दुबई से अमृतसर आने वाली फ्लाइट में एक पैसेंजर के शराब पीकर महिला क्रू मेंबर से छेड़छाड़ की है. आरोपी पैसेंजर को अरेस्ट कर लिया गया है.

Advertisement

आरोपी की पहचान जालंधर के कोटली गांव निवासी राजिंदर सिंह के रूप में हुई है. उसे सिक्योरिटी मैनेजर की शिकायत के आधार पर राजासांसी पुलिस ने अरेस्ट किया है. बता दें कि यात्री को फ्लाइट लैंड होते ही गिरफ्तार कर लिया गया था. बताया जा रहा है कि यात्री ने इतनी ज्यादा शराब पी ली थी कि वह अपना आपा खो बैठा.

फ्लाइट में किस करने का मामला भी आया था सामने

इससे पहले अलास्का जा रही डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट में अटेंडेंट के गले पर किस करने और कैप्टन की फूड ट्रे तोड़ने का मामला सामने आया था. मिनेसोटा से 10 अप्रैल की इस फ्लाइट में 61 साल के फर्स्ट क्लास पैसेंजर डेविड एलन बर्क ने एक पुरुष फ्लाइट अटेंडेंट को गले पर किस कर लिया था.

यात्री ने ज्यादा पीने के बाद मांगी थी प्री डिपार्चर ड्रिंक

Advertisement

दरअसल, फ्लाइट में टेकऑफ से पहले डेविड को ड्रिंक दिया जाना था. ड्रिंक मांगने पर टीसी नाम के फ्लाइट अटेंडेंट ने उन्हें बताया कि रेड वाइन सर्व करने का टाइम आउट हो गया है. इसपर डेविड ने कहा, 'ठीक है, इसलिए मैं तुम लोगों को पसंद करता हूं. मुझे मेरा प्री डिपार्चर ड्रिंक क्यों नहीं मिल सकता?'

पूछने पर अटेंडेंट ने किस करने से किया था मना

इसके बाद टीसी ने फ्लाइट टेकऑफ करने के बाद डेविड को ड्रिंक सर्व किया था. बाद में अटेंडेंट डेविड की ट्रे लेने के लिए वापस आया तो डेविड ने उससे हाथ मिलाया और उसके पीछे-पीछे चल पड़ा. उसने टीसी से कहा था- ओह तुम कितने सुंदर हो. इस पर अटेंडेंट ने थैंक यू कहा था. फिर डेविड ने कहा- क्या मैं तुम्हें किस कर सकता हूं? टीसी ने जवाब दिया- नहीं, थैंक यू. डेविड ने कहा- ठीक है केवल गले पर. इसके बाद डेविड ने टीसी के गले को कसकर पकड़कर जबरन किस कर लिया था.

Advertisement
Advertisement