scorecardresearch
 

श्रीलंका के नागरिकों की पंजाब में किडनैपिंग, दोस्तों से मांगी फिरौती, 2 गिरफ्तार

अमृतसर में श्रीलंका के दो नागरिकों को किडनैप किए जाने का मामला सामने आया है. अमृतसर के 2 ट्रैवल एजेंट्स के ऊपर उन्हें अल्बानिया पहुंचाने की जिम्मेदारी थी. किन एजेंट्स ने उन्हें अल्बानिया पहुंचाने की जगह उन्हें किडनैप कर लिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

पंजाब के अमृतसर में श्रीलंका के नागरिकों की किडनैपिंग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि श्रीलंकाई नागरिकों को किडनैप करने के बाद उनके दोस्तों से फिरौती की रकम भी मांगी गई.

Advertisement

अमृतसर पुलिस के मुताबिक श्रीलंका के 5 नागरिक उत्तरपूर्वी यूरोप के देश के अल्बानिया जाने के लिए अमृतसर पहुंचे थे. इनका वर्क वीजा लगवाकर इन्हें एयरपोर्ट से रवाना करना था. अमृतसर के 2 ट्रैवल एजेंट्स के ऊपर उन्हें अल्बानिया पहुंचाने की जिम्मेदारी थी. उन्हें अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से फ्लाइट पर चढ़ाया जाना था, लेकिन एजेंट्स ने उन्हें अल्बानिया पहुंचाने की जगह उनमें से 2 को किडनैप कर लिया और उन्हीं के दोस्तों से फिरौती की रकम मांगने लगे.

पुलिस ने तुरंत शुरू किया एक्शन

मामले की जानकारी मिलने पर अमृतसर पुलिस अलर्ट हो गई. क्योंकि मामला विदेशी नागरिकों से जुड़ा हुआ था, इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए पुलिस ने तुरंत एक्शन शुरू कर दिया. पुलिस ने इस मामले में किडनैपिंग के साथ-साथ फर्जीवाड़े का मामला भी दर्ज कर लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है. जांच अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आरोपियों का आगे का प्लान क्या था. बता दें कि आरोपियों ने किडनैपिंग की इस वारदात को अंजाम देने के लिए एक पूरा प्लान बनाया था. दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उनके और साथी इस वारदात में शामिल होने का भी अंदेशा है. इसलिए पुलिस अधिकारी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement