‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत लुधियाना के 100 गांवों में इस साल दो अक्तूबर से लोग खुले में शौच नहीं करेंगे.
लुधियाना के अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) सुप्रीत सिंह गुलाटी ने बताया कि इस परियोजना के पहले चरण के तहत जिले के 100 गांवों के सभी ग्रामीण घरों में दो अक्तूबर तक राज्य सरकार शौचालय का निर्माण कर देगी. उन्होंने बताया कि यह परियोजना चरणबद्ध ढंग से 2017 में पूरी हो जाएगी.
गुलाटी ने बताया कि पहले चरण में दो अक्तूबर तक 100 गांवों को पूरा किया जाएगा और अगले तीन साल में जिले के सभी गांव के घरों में शौचालयों का निर्माण हो जाएगा.
इनपुट भाषा