प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री भठिंडा में एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर लोगों को संबोधित किया और कहा कि देश के हित में उनकी सरकार लगातार काम कर रही है. नोटबंदी के फैसले का बचाव करते हुए पीएम मोदी ने सख्त संदेश दिया और कहा कि देश में काला कारोबार अब नहीं चलेगा और व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए नोटबंदी का फैसला किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आनंदपुर साहिब में रैली की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे आनंदपुर साहिब में मथ्था टेकने का गौरव प्राप्त हुआ. जानिए और क्या कहा पीएम ने अपने संबोधन में...
1. पंजाब से मेरा खून का रिश्ता.
2. ऊंच-नीच का विरोध करते थे गुरु गोविंद सिंह.
3. एकता की ताकत तोड़ने वालों से ज्यादा.
4. कई साल पंजाब में काम किया.
5. पंज प्यारे पंजाब से बाहर के थे. उन्होंने भाईचारे की मिसाल पेश की.
पाकिस्तान को सीधा संदेश
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सीधा संदेश देते हुए कहा कि सीमा पर हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया इससे सीमा पार हड़कंप मचा हुआ है. उन्होंने पाकिस्तान के लोगों से कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ें.
सिंधु पर हक का इस्तेमाल करेंगे
पीएम मोदी ने कहा कि सिंधु नदी का पानी पंजाब के लोगों के हक का पानी है और भारत अपने हक का पूरा इस्तेमाल करेगा. पीएम मोदी ने कहा कि कालेधन के खिलाफ सरकार ने इसलिए बड़ा फैसला लिया है क्योंकि देश में ईमानदारों के अच्छे दिन लाने हैं.
भठिंडा में एम्स की रखी नींव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भठिंडा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की नींव रखी. अधिकारियों ने बताया कि भठिंडा-डबवाली मार्ग पर 177 एकड़ में 925 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस एम्स में 750 बिस्तर होंगे. एम्स के लिए जमीन राज्य सरकार ने मुहैया करवाई है. इसके 2020 जून तक पूरे होने की उम्मीद है.
इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा, उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी मौजूद थे.
भठिंडा की रैली में पीएम मोदी के स्पीच की बड़ी बातें:
-सीमा पर हमारे सैनिकों ने सर्जिकल स्ट्राइक किया इससे सीमा पार हड़कंप है.
-पाकिस्तान के लोगों से अपील करूंगा कि भ्रष्टाचार से, काले धन के खिलाफ लड़ें.
-सिंधु नदी के पानी पर भारत के लोगों का हक है पंजाब के लोगों को इससे लाभ पहुंचना चाहिए. भारत इसपर अपने हक का इस्तेमाल करेग.
-देश में काला कारोबार अब नहीं चलेगा.
-कालेधन के खिलाफ सरकार ने इसलिए बड़ा फैसला लिया है क्योंकि देश में ईमानदारों के अच्छे दिन लाने हैं.
-ईमानदार लोग कष्ट झेलकर भी सरकार के नोटबंदी के फैसले के साथ हैं.
-लोगों की समस्याएं कम करने के लिए सरकार कैशलेस और ई-पेमेंट को बढ़ावा दे रही है.
-कैशलेस ट्रांजैक्शन से देश में व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ेगी.
-पीएम मोदी ने कहा कि लोग मोबाइल को बैंक की तरह इस्तेमाल करें.