scorecardresearch
 

'अगर मोदी सत्ता में होता तो 1971 में पाकिस्तान से वापस ले लेता करतापुर साहिब', पंजाब में बोले पीएम मोदी

1 जून को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग होगी. पंजाब में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब और सिख समुदाय हमेशा राष्ट्र निर्माण के प्रयासों में सबसे आगे रहे हैं. भ्रष्टाचार और नशीली दवाओं के मुद्दे पर उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा. 

Advertisement
X
पीएम मोदी ने पंजाब में की पहली रैली
पीएम मोदी ने पंजाब में की पहली रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पंजाब में एक रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध का जिक्र किया जिसमें 90 हजार से अधिक पाक सैनिकों ने घुटने टेक दिए थे. पीएम मोदी ने कहा कि अगर वह सत्ता में होते तो करतापुर साहिब को पाकिस्तान से ले लेते. 

Advertisement

1 जून को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग होगी. पंजाब में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब और सिख समुदाय हमेशा राष्ट्र निर्माण के प्रयासों में सबसे आगे रहे हैं. भ्रष्टाचार और नशीली दवाओं के मुद्दे पर उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा. 

'अगर मोदी सत्ता में होता तो करतापुर साहिब वापस ले लेता' 

उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान को 'सिर्फ कागजी मुख्यमंत्री' करार दिया. करतारपुर साहिब का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, '70 साल तक हम करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के दर्शन सिर्फ दूरबीन से ही कर पाते थे.' उन्होंने कहा कि 1971 में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे को वापस लेने का मौका आया जब 90,000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, 'अगर मोदी उस समय सत्ता में होता तो मैं करतापुर साहिब को उनसे ले लेता और फिर उनके सैनिकों को आजाद करता. 2019 में करतापुर साहिब कॉरिडोर के खुलने का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'उन्होंने (कांग्रेस) ऐसा नहीं किया लेकिन मैं जितना कर सकता था, उतना मैंने किया. ' 

'पंजाब के सीएम को दिल्ली दरबार में हाजिरी भरने से फुर्सत नहीं'

पंजाब में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में मैंने पंजाब में बहुत समय बिताया है. 2024 का यह चुनाव देश को मजबूत बनाने का चुनाव है. देश के सामने एक तरफ भाजपा और दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों का इंडी गठबंधन है. इंडी गठबंधन कहता है कि परमाणु हथियारों को खत्म कर देना चाहिए. एक तरफ आतंकवादियों को घर में घुस कर मारने का साहस और दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन का आतंकवादियों पर की गई कार्रवाई पर आंसू बहाना. वे आपकी कमाई को बांटना चाहते हैं लेकिन मोदी भारत को विकसित भारत बनाना चाहता है.'

उन्होंने कहा, 'कट्टर भ्रष्टाचारियों ने पंजाब का क्या हाल बना दिया है. यहां का उद्योग पलायन कर रहा है. नशे का कारोबार फल फूल रहा है. रेत खनन, ड्रग माफिया और शूटर गैंग की मनमानी चल रही है. मंत्री-संतरी मौज कर रहे हैं. पंजाब के सीएम को दिल्ली दरबार में हाजिरी भरने से फुर्सत नहीं.'

Advertisement

'कांग्रेस ने रोक दिया मंदिर निर्माण का काम'

पीएम मोदी ने कहा, 'इंडी गठबंधन को विकास की परवाह नहीं है. आजादी के बाद अयोध्या में राम मंदिर बन जाना चाहिए था लेकिन कांग्रेस ने मंदिर निर्माण का काम रोक दिया. इंडी गठबंधन वाले घोर सांप्रदायिक हैं. केरल, तमिलनाडु में जाएं उनको साहिबजादों के बारे कुछ पता नहीं. इतना बड़ा त्याग और बलिदान. साहिबजादों का सम्मान हमेशा-हमेशा रहना चाहिए.'

उन्होंने कहा, 'हम अफगानिस्तान से सबको सुरक्षित वापस लेकर आए. गुरु गोविंद सिंह जी के जो पंच प्यारे थे उनमें से एक पंच प्यारे साहब का ताल्लुक द्वारिका से था.' पीएम ने कहा, 'गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त का राशन मिलता रहेगा. इंडी गठबंधन वाले किसानों से भी झूठ बोलते हैं. इन्होंने किसानों से धोखा किया. भाजपा है जो किसान कल्याण को प्राथमिकता देती है. पंजाब से खाद्यान्न की रिकॉर्ड खरीद हुई है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement