प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब के फिरोजपुर में होने वाली रैली रद्द हो गई है. इससे पहले रैली का विरोध किया गया. किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने गुरदासपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया.
बब्बरी मोड़ पर मौजूद किसानों ने कहा कि जब तक किसानों की मांगों को नहीं माना जाएगा, तब तक भाजपा की रैलियों का विरोध होता रहेगा. किसानों ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका जाएगा.
कृषि कानून रद्द होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला पंजाब दौरा था. यहां उन्होंने विकास की कुछ सौगात भी देनी थीं. लेकिन कृषि कानूनों की वापसी के बाद भी पंजाब के किसानों का गुस्सा शांत होता नजर नहीं आ रहा है.
पीएम मोदी की रैली को देखते हुए किसानों ने फिरोजपुर में भी विरोध का प्लान बनाया था लेकिन मंगलवार रात को किसान नेताओं की केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के साथ मीटिंग हुई जिसमें फैसला हुआ कि 15 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से मिलेंगे. इसके अलावा जनवरी से पहले एमएसपी पर कानूनी गारंटी वाली कमेटी बना दी जाएगी.
किसानों को भरोसा दिया गया कि आंदोलन के दौरान पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में दर्ज हुए केस 31 जनवरी तक वापस ले लिए जाएंगे. फिरोजपुर में भाजपा के पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र शेखावत के साथ किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के राज्य प्रधान सतनाम सिंह पन्नू की मीटिंग हुई जिसके बाद ये फैसला लिया गया.
(इनपुट- विशंभर)