पंजाब के संगरूर में अप्रैल महीने में बंदूक की दम पर कार लूट की घटना सामने आई थी. घटना सामने आने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी. इस दौरान पुलिस को आरोपी का एक सीसीटीवी फुटेज मिला था. जिसमें वह खिलौने की दुकान से कुछ सामान खरीदता दिखाई दिया था. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चोरी की गई कार भी जब्त की गई है.
दरअसल, संगरूर में 2 जुलाई को कार लूट की घटना सामने आई थी. हरियाणा के सिरसा के रहने वाले जसबीर सिंह ने पुलिस को बताया था कि भाड़े पर कार चलाता है. सिरसा से एक युवक को संगरूर के लिए मेरी कार (स्विफ्ट डिजायर) बुक की थी. कार में मेरे अलावा दो और लोग सवार थे. पीड़ित ने आगे बताया था कि संगरूर पहुंचने पर कार में बैठे युवक ने बंदूक की दम पर मेरी कार लूटकर फरार हो गए.
मामला की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपी का तलाश में जुट गई थी. पुलिस की कई टीमें आरोपी की धरपकड़ में जुट गई थी. पुलिस को जांच के दौरान खिलोने की दुकान का सीसीटीवी फुटेज मिला था, जिसमें आरोपी का चेहरा नजर आ रहा था. फुटेज में नजर आया था कि आरोपी खिलौने वाली बंदूक खरीद रहा है.
पेट्रोल का पेमेंट किए बिना भागा था आरोपी
संगरूर के एसएसपी सुरेंदर लांबा ने बताया कि पुलिस की टीम ने कार लूट के आरोपी को 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नशे का आदी है. नशे के लिए रुपये की जरूरत पूरा करने के लिए उसने इस घटना का अंजाम दिया था. कार लूट के बाद आरोपी ने कक्कड़वाल गांव के पास के पेट्रोल पंप से 3 हजार रुपये का पेट्रोल कार में डलवाया था. मगर, यहां से भी वह बिना पेमेंट दिए फरार हो गया था. वहां के लोकल थाने में भी इसके खिलाफ केस दर्ज है.
48 घंटे में आरोपी पकड़ा गया: एसएसपी
एसएसपी ने आगे बताया कि इस मामले को 48 घंटे में सुलझा लिया गया. आरोपी के पास से लूटी हुई स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और खिलौना बंदूक बंदूक बरामद की गई है. पकड़े गए युवक के खिलाफ इसके पहले कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. वह पिछले एक साल से नशा करने का आदि है. नशे की रकम के जुगाड़ के लिए उसने कार लूट की घटना को अंजाम दिया.