पंजाब के गुरदासपुर में भी दिल्ली गैंगरेप केस के जैसा ही एक मामला सामने आया है. गुरदासपुर में एक 28 साल की महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि एक बस के ड़्राइवर, कंडक्टर समेत पांच और लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया.
पीड़ित महिला के मुताबिक वो बस से अपने गांव लौट रही थी लेकिन बस के ड्राइवर ने उसे गांव में नहीं उतारा और उसे एक अज्ञात जगह ले गया जहां सात लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया.
महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ लिया औऱ 2 फरार हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है.