scorecardresearch
 

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना गिरफ्तार, गोल्डी के इशारे पर करता था काम

पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना और गोल्डी बरार के सहयोगियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. इस गैंग के लोग जेल में बैठकर ही पंजाब में फिरौती का रैकेट चला रहे थे. अभी हाल ही में एक कारोबारी से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. पुलिस ने इस मामले में कई बड़े खुलासे किए हैं.

Advertisement
X
पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना को किया गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना को किया गिरफ्तार

पंजाब में गैंगस्टरों के बढ़ते प्रभाव को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

बठिंडा पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि जेल में बैठ कर अपराधी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के इशारे पर राज्य में फिरौती का धंधा चला रहे थे. इस मामले को लेकर आईजी मुखविंदर सिंह छीना ने बताया कि इसके पीछे मनप्रीत सिंह मन्ना और विदेश में बैठा गोल्डी बराड़ मास्टरमाइंड हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से गैंगस्टर जेल में बैठकर फिरौती मांगने और धमकी देने का रैकेट चला रहे थे. शहर के कारोबारियों को फोन पर धमकियां दी जा रही थीं. उन्होंने फिरौती मांगने वाले गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि इसका मास्टरमाइंड गैंगस्टर मनप्रीत सिंह मन्ना और विदेश में बैठा गोल्डी बराड़ हैं.

आईजी ने आगे कहा कि इन गैंगस्टर पर नकेल कसने के लिए स्पेशल टीम तैयार की गई, जिसके बाद पुलिस की टीम ने दोनों गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार हथियार बरामद हुए हैं, जिसमें 30 बोर का पिस्टल, 32 बोर की दो रिवॉल्वर, एक 12 बोर की गन और 15 से 20 लाख रुपये की नकदी शामिल हैं.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि ये गैंगस्टर दो तरह के रैकेट चला रहे थे. रामा मंडी में एक बिजनेसमैन से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. बता दें कि गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. इस काम में शामिल दो गैंगस्टर को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा था, जिन्हें प्रोडक्शन वारंट पर बठिंडा लाया जाएगा.

इसकी भी जांच की जा रही है कि जेल में बैठकर गैंगस्टर आखिर किस तरह से गैंग को ऑपरेट कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर दीपक टीनू की प्रेमिका पुलिस की गिरफ्त में है और टीनू के विदेश भागने की खबरें झूठी हैं.


 

Advertisement
Advertisement