पंजाब में गैंगस्टरों के बढ़ते प्रभाव को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.
बठिंडा पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि जेल में बैठ कर अपराधी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के इशारे पर राज्य में फिरौती का धंधा चला रहे थे. इस मामले को लेकर आईजी मुखविंदर सिंह छीना ने बताया कि इसके पीछे मनप्रीत सिंह मन्ना और विदेश में बैठा गोल्डी बराड़ मास्टरमाइंड हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से गैंगस्टर जेल में बैठकर फिरौती मांगने और धमकी देने का रैकेट चला रहे थे. शहर के कारोबारियों को फोन पर धमकियां दी जा रही थीं. उन्होंने फिरौती मांगने वाले गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि इसका मास्टरमाइंड गैंगस्टर मनप्रीत सिंह मन्ना और विदेश में बैठा गोल्डी बराड़ हैं.
आईजी ने आगे कहा कि इन गैंगस्टर पर नकेल कसने के लिए स्पेशल टीम तैयार की गई, जिसके बाद पुलिस की टीम ने दोनों गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार हथियार बरामद हुए हैं, जिसमें 30 बोर का पिस्टल, 32 बोर की दो रिवॉल्वर, एक 12 बोर की गन और 15 से 20 लाख रुपये की नकदी शामिल हैं.
अधिकारी ने बताया कि ये गैंगस्टर दो तरह के रैकेट चला रहे थे. रामा मंडी में एक बिजनेसमैन से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. बता दें कि गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. इस काम में शामिल दो गैंगस्टर को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा था, जिन्हें प्रोडक्शन वारंट पर बठिंडा लाया जाएगा.
इसकी भी जांच की जा रही है कि जेल में बैठकर गैंगस्टर आखिर किस तरह से गैंग को ऑपरेट कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर दीपक टीनू की प्रेमिका पुलिस की गिरफ्त में है और टीनू के विदेश भागने की खबरें झूठी हैं.