पंजाब में फाजिल्का पुलिस ने एक घर में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है. यहां से 12 से अधिक युवक-युवतियों को पकड़ा गया है. पुलिस का कहना है कि लड़कियों से पूछताछ और मामले में आगे की जांच की जा रही है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि अबोहर की न्यू सूरज नगरी के एक घर में सेक्स रैकेट चल रहा है. इस पर सिटी-टू पुलिस ने सूचना को वेरीफाई किया और सही पाए जाने पर महिला पुलिस कर्मियों को साथ लेकर एक टीम ने रेड मारी.
12 से अधिक युवक-युवतियों को हिरासत में लिया
पुलिस कर्मियों ने मकान को चारों ओर से घेर लिया. डीएसपी अबोहर के नेतृत्व में वहां भारी पुलिस बल तैनात था. टीम ने मकान में दबिश दी. इस दौरान वहां से एक 12 से अधिक युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया.
पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी- पुलिस
इस मामले में डीएसपी अरुण मुंडन और थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड मारी थी. मकान से युवक-युवतियों को पकड़ा गया है. इनसे पूछताछ के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, पकड़े गए 65 युवक-युवतियां
बीते दिनों यूपी के गाजियाबाद में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था. 6 स्पा सेंटर में छापा मारकर पुलिस ने 65 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था. साथ ही आपत्तिजनक चीजें भी मिली थीं.
पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि इंदिरापुरम में संचालित कुछ स्पा सेंटर्स में सेक्स रैकेट चल रहे हैं. इस पर पुलिस ने टीमों का गठन किया. सूचना सही पाए जाने पर पुलिस ने रेड मारी. इस दौरान 6 स्पा सेंटर में 65 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था.