scorecardresearch
 

फरीदकोट: ड्रग्स के साथ नाबालिग समेत 6 तस्कर गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर आरोपियों को रिमांड पर लेगी पुलिस

फरीदकोट पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में एक नाबालिग समेत 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 320 ग्राम हेरोइन और दो बाइक बरामद हुई. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा.

Advertisement
X
ड्रग्स तस्कर के आरोपी गिरफ्तार
ड्रग्स तस्कर के आरोपी गिरफ्तार

फरीदकोट पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में एक नाबालिग समेत 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 320 ग्राम हेरोइन और दो बाइक बरामद हुई. बताया जा रहा है कि तीन तस्करों पर पहले से ही मामले दर्ज हैं. अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि ये लोग कहां कहां ड्रग्स की सप्लाई करते थे.  
 
इस मामले पर एसपी जसमीत सिंह ने बताया कि जिला पुलिस की तरफ से नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत फरीदकोट सीआईए स्टाफ ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 तस्करों को गिरफ्तार किया.

Advertisement

नाबालिग समेत 6 तस्कर गिरफ्तार 

इनके पास से पुलिस ने 110 ग्राम हेरोइन बरामद की है. इसी तरह सीआईए स्टाफ फरीदकोट की ओर से थाना सिटी में एक और मुकदमा नंबर 322 दर्ज कर आरोपी मनमिंदर सिंह उर्फ हरमन बिल्ला और एक जुवेनाइल को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पुलिस ने 60 ग्राम हेरोइन और एक मोटसाइकिल बरामद हुई. 

कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी पुलिस

जैतो पुलिस ने राहुल और रमनदीप नाम के तस्करों को अरेस्ट किया. इनके पास से 150 ग्राम हेरोइन और एक बरामद की गई. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. बता दें, सतलुज दरिया के रास्ते पाकिस्तान से आई 77 किलो हेरोइन तस्करी मामले में फरीदकोट पुलिस ने साल भर बाद आरोपी गुलाब सिंह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement