scorecardresearch
 

ड्रग्‍स स्‍कैंडल: बॉक्‍सर विजेंदर से हुई पूछताछ

बॉक्सर विजेंदर सिंह से पंजाब पुलिस ने पूछताछ की है. फतेहगढ़ साहिब में पंजाब पुलिस के दो अधिकारियों ने विजेंदर से पिछले हफ्ते 130 करोड़ के ड्रग्स बरामदगी मामले में पूछताछ की. जहां से ड्रग्स मिला था वहां से विजेंदर की पत्नी की एसयूवी मिली थी.

Advertisement
X
विजेंदर सिंह
विजेंदर सिंह

Advertisement

बॉक्सर विजेंदर सिंह से पंजाब पुलिस ने पूछताछ की है. फतेहगढ़ साहिब में पंजाब पुलिस के दो अधिकारियों ने विजेंदर से पिछले हफ्ते 130 करोड़ के ड्रग्स बरामदगी मामले में पूछताछ की. जहां से ड्रग्स मिला था वहां से विजेंदर की पत्नी की एसयूवी मिली थी.

सूत्रों के मुताबिक, पंचकूला में सोमवार की शाम फतेहगढ़ साहिब पुलिस के दो सदस्यीय जांच दल ने विजेंदर से उनकी पत्नी की गाड़ी और दोस्त रामसिंह के बयान के बारे में पूछताछ की.

8 मार्च को चंडीगढ़ के पास जीरकपुर के एक घर से 26 किलो हेरोइन बरामद हुई थी और उस घर से विजेंदर सिंह की पत्नी की कार भी मिली थी. विजेंदर पर उठे सवाल तब बवाल में तब्दील हो गए जब इस मामले में गिरफ्तार हुए उनके दोस्त बॉक्सर रामसिंह ने साथ-साथ ड्रग्स लेने को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार कर लिया.

Advertisement

बॉक्सर विजेंदर पिछले 3 दिनों से सामने नहीं आए थे और लगातार इस मामले में खुद को पाक साफ बताने के बयान जारी कर रहे थे. मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही थी. हालांकि पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट नहीं दी थी और उनसे पूछताछ का मौका तलाश रही थी.

ड्रग्स मामले के सबूतों और जांच की कशमकश के बाद नतीजा क्या निकलेगा, ये तो वक्त बताएगा लेकिन इतना तय है कि बॉक्सर विजेंदर के लिए जिंदगी की ये सबसे मुश्किल बाउट जीतना इतना आसान नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement