खाकी एक बार फिर दागदार हुई है. इस बार घटना पंजाब के जिला फिरोजपुर में घटी है. यहां एक पुलिस वाले ने नर्सिंग की एक 20 वर्षीय छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया. छात्रा और इसके मित्र के साथ पुलिस वाले ने न केवल पुलसिया रौब दिखाया बल्कि मारपीट भी की.
लड़की और उसका मित्र फिरोजपुर के मिशन हॉस्पिटल से नर्सिंग कोर्स कर रहे हैं और कुछ समय बिताने के लिए एक पार्क में बैठे थे. पुलिसकर्मी छात्रा को कार्रवाई के नाम पर अपनी बाइक पर बैठा के ले गया. उसे थाने में ले जाने को कहा और ले गया अपने कमरे में. वहां उस पुलिस वाले ने छात्रा की इज्जत से खिलवाड़ किया.
खास बात यह भी है कि जहां यह कृत्य हुआ, वह जगह थाने के बिलकुल नजदीक है. इस मामले में एक समुदाय के लोगों ने पीडि़ता को इन्साफ दिलाने की मांग करते हुए अस्पताल में तोड़-फोड़ की.
फिरोजपुर कैंट पुलिस ने पीडिता और उसके दोस्त के ब्यान दर्ज किये जाने के बाद पुलिस कर्मचारी नवल किशोर के विरुद्ध अमानवीय सेक्स किये जाने की धारा 377 और धारा 506 के मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस वाले की पहचान नवल किशोर के रूप में हुई है जो फिरोजपुर में ही सीआईए स्टाफ में बतौर टेलीफोन ऑपरेटर तैनात है. रेप की शिकार छात्रा पंजाब के शहर धारीवाल की रहने वाली है.
लोगों के विरोध के बाद मामले की नाजुकता को भांपते पुलिस ने आखिरकार पीड़ित लड़की को बुलाया और उससे पूछ-ताछ की. इससे पूर्व पीडिता के दोस्त से भी पुलिस ने घंटों पूछताछ की. पुलिस ने मीडिया से पीडि़ता को दूर ही रखा और गुपचुप तरीके से निकाल दिया.
पीडिता के दोस्त ने पुलिस वाले द्वारा की गई धक्केशाही की बात बताई. उसने बताया कि उस पुलिस वाले ने उसकी महिला मित्र के साथ जबरदस्ती की और साथ ले गया और उसकी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया.