scorecardresearch
 

तरन तारन में पंजाब पुलिस की 'बेरहमी' पर सियासी बवाल

पंजाब के तरनतारन जिले में सोमवार को छेड़छाड़ की शिकायत करने आई महिला के साथ पंजाब पुलिस की बदसलूकी पर सियासत गर्म हो गई है.

Advertisement
X
पंजाब
पंजाब

पंजाब के तरनतारन जिले में सोमवार को छेड़छाड़ की शिकायत करने आई महिला के साथ पंजाब पुलिस की बदसलूकी पर सियासत गर्म हो गई है.

Advertisement

सभी पार्टियों ने एक सुर में घटना की निंदा की है. इसके पंजाब की प्रकाश सिंह बादल की सरकार को आड़े हाथों लिया है.

पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, ऐसा लगता है कि पंजाब में कोई कानून व्यवस्था नहीं है.

वहीं पंजाब के गुरुदासपुर के सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि ऐसा लगता है कि पंजाब में तालिबानी हुकुमत है. सुखबीर सिंह बादल को इस्तीफा देना चाहिए.

महिला के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने दो आरोपी पुलिसवालों सरज सिंह और देविंदर सिंह को संस्पेंड कर दिया है. मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं.

राज्य के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि ऐसी घटनाएं राज्य में कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. उन्होंने राज्य के डीजीपी से कहा है कि इस घटना के मामले में जांच कराई जाए और एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट मंगाकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

Advertisement

क्या है मामला?

तरनतारन की इस घटना में महिला का दावा है कि वो अपने पिता और चाचा के साथ एक शादी में शरीक होने आई थी. लौटते वक्त एक ट्रक ड्राइवर ने महिला से छेड़खानी की. जब उसने इसकी शिकायत पिता और चाचा से की तो उनलोगों ने ड्राइवर को डांटा. ये डांट झगड़े में तब्दील हो गयी. इसी बीच किसी ने पुलिस को फोन किया. जब पुलिस आई तो झगड़ा और बढ़ गया. फिर पुलिस ने तमाम लोगों पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए. जब इस महिला ने पिता और चाचा को बचाने की कोशिश की तो पुलिस वालों ने ये सलूक किया . यह सारा वाकया बीच सड़क पर हो रहा था तो कुछ लोगों ने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया और मीडिया तक पहुंचा दिया.

हाल ही दिल्ली में हुए गैंगरेप के बाद पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में जागरुकता फैलाने की बड़ी-बड़ी बातें हुई. पुलिस को भी ट्रेनिंग देने की बातें उठीं थी. लेकिन पंजाब पुलिस की इस  करतूत ने पूरी पुलिस बिरादरी को शर्मसार कर दिया.

Advertisement
Advertisement