scorecardresearch
 

अमृतसर में लगे नवजोत सिंह सिद्धू के लापता होने के पोस्टर

इन दिनों टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में दिखाए दे रहे बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ अमृतसर में मोर्चा खुल गया है. शहर में कई इलाकों में सिद्धू के लापता होने के पोस्टर लगाये गए हैं. इन पोस्टरों में सिद्धू पर अपने संसदीय क्षेत्र से गायब रहने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू के नाम के पोस्टर
नवजोत सिंह सिद्धू के नाम के पोस्टर

इन दिनों टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में दिखाए दे रहे बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ अमृतसर में मोर्चा खुल गया है. शहर में कई इलाकों में सिद्धू के लापता होने के पोस्टर लगाये गए हैं. इन पोस्टरों में सिद्धू पर अपने संसदीय क्षेत्र से गायब रहने का आरोप लगाया है.

Advertisement

ये पोस्टर अमृतसर संघर्ष समिति ने लगावए हैं. पोस्टरों में रमन बख्शी और रणजीत राना के नाम के शख्स का जिक्र है जो इस संस्था में अधिकारी पद पर हैं.

गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले खबरें आई थी कि नवजोत सिंह सिद्धू सियासत से ही संन्यास ले सकते हैं. सिद्धू की नाराजगी की बात उनकी पत्नी नवजोत कौर ने फेसबुक पर लिखी थी.

नवजोत कौर ने यह भी दावा किया था कि वो पार्टी में अलग-थलग पड़ चुके हैं इसलिए वो छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं. सिद्धू की पत्नी ने सिद्धू के टीवी पर ज्यादा वक्त बिताने को सही ठहराते हुए कहा था कि जहां सिद्धू को इज्जत मिलती है वो वहां लौटे हैं.

क्या लिखा है पोस्टर में

आह! सांसद सिद्धू
तुम ना जाने किस जहां खो गए
गुरु की नगरी श्री अमृतसर साहिब के सांसद नवजोत सिंह सिद्धू जी भोले भाले शहरवासियों से वोटों की ठगी मार आप कहां चले गए?
अमृतसर छोड़कर नहीं जाऊंगा स्वर्ण मंदिर का कसम खाकर कहने वाले नौजवानों को रोजगार दिलाने वाले, शहर को विशेष दर्जा दिलाने वाले, शहर की सड़कें प्रिटी जिंटा की गालों की तरह बनाने वाले, शहर को पैरिस बनाने वाले सब वादे भुलाकर सांसद जी तुम कहां चले गए?
सिद्धू को शहर में लाने वालों, सांसद की हर जगह कसमें खाकर शहरवासियों को विश्वास दिलाने वालों, ओ फूल और तराजू वालों आप ही बताओ सासंद गुरु नगरी श्री अमृतसर साहिब से विश्वासघात करके कहां चले गए?
वाघा के रास्ते पाकिस्तान से अमृतसर लाकर सांसद बनाकर दिल्ली भेजने वाले उन 40 चोरों से शहरवासियों की अपील है कि 3 साल से गुमशुदा अलीबाबा सांसद को ढूंढकर लाए और संस्था की तरफ से 2 लाख रुपये इनाम पायें.

Advertisement

जैसे तुम आए वैसे आता नहीं कोई
जैसे तुम गये वैसे जाता नहीं कोई

अमृतसर संघर्ष समिति, अमृतसर

Advertisement
Advertisement