scorecardresearch
 

लुधियाना पहुंचे पीएम मोदी, महिलाओं को बांटे 500 चरखे

हिमाचल प्रदेश के मंडी में रैली करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के लुधियाना पहुंचे. लुधियाना में पीएम मोदी ने महिला हथकरघों को 500 चरखे बांटें.

Advertisement
X
पीएम मोदी
पीएम मोदी

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के मंडी में रैली करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के लुधियाना पहुंचे. लुधियाना में पीएम मोदी ने महिला हथकरघों को 500 चरखे बांटें.

पीएम मोदी लुधियाना में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति केंद्र की शुरुआत करने पहुंचे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को बताया था कि पीएम लुधियाना में जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट योजना भी शुरू करेंगे. इसका मकसद स्वच्छ प्रौद्योगिकी के साथ उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की डिलिवरी के लिए सभी एमएसएमई को रेटिंग देना और उनकी मदद करना है.

कांग्रेस जलाएगी 'चिट्टा रावण'
दूसरी तरफ कांग्रेस ने पीएम मोदी के लुधियाना में होने वाले कार्यक्रम के दौरान चिट्टा रावण का दहन करेंगे. पंजाब में कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह ऐलान किया है. कांग्रेस ने दो दिन पहले ही पंजाब के हर विधानसभा क्षेत्र में नशे के स्वरूप चिट्टे रावण को जलाने का ऐलान करते हुए पोस्टर जारी किया था.

Advertisement
Advertisement