scorecardresearch
 

पीएम मोदी की रैली के लिए चंडीगढ़ छावनी में तब्दील, स्कूलों में छुट्टी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार के चंडीगढ़ दौरे के मद्देनजर पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. स्कूलों में एक दिन की छुट्टी की भी घोषणा कर दी गई है. वहीं हिमालय की ओर से आने वाले ट्रैफिक के लिए नो एंट्री रहेगी. एम्बुलेंस के लिए अलग रूट भी तैयार किया गया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार को चंडीगढ़ दौरे के मद्देनजर पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. स्कूलों में एक दिन की छुट्टी की भी घोषणा कर दी गई है. वहीं हिमालय की ओर से आने वाले ट्रैफिक के लिए नो एंट्री रहेगी. एम्बुलेंस के लिए अलग रूट भी तैयार किया गया है.

Advertisement

दो दिन पहले से ही मुस्तैद हैं सुरक्षाबल
अधिकारियों ने बताया कि कमांडो और स्वात टीम सहित कम से कम 4,500 पुलिसकर्मियों को निगरानी के लिए तैनात किया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी की सुरक्षा योजना तैयार करने के लिए मंगलवार को विशेष सुरक्षा समूह (SPG) के 30 से ज्यादा सदस्यों का दल शहर आ गया था.

दीक्षांत समारोह, रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी मोहाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद मुख्य अतिथि के रूप में PGIMIR में एक दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. बाद में वह किफायती आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी सौंपेंगे और यहां के सेक्टर 25 के रैली मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

484 करोड़ रुपये में बना है मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट
485 करोड़ रुपये की लागत से हवाई अड्डा का निर्माण किया गया है और चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड इसका संचालन और देखभाल करेगी. यह एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया और पंजाब एवं हरियाणा सरकारों का संयुक्त उपक्रम है. इसमें संयुक्त उपक्रम में एएआई का 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि पंजाब और और हरियाणा की 24.5-24.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

Advertisement
Advertisement