पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने फर्जी डिग्री मामले में मोहाली के एक सरकारी स्कूल की महिला प्रिसिंपल को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महिला प्रिंसिपल ने नौकरी और प्रमोशन हासिल करने के लिए फर्जी डिग्री पेश की थी. जानकारी के मुताबिक परमजीत कौर मोहाली के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल थीं.
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि परमजीत कौर ने सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए बिहार के गया में मगध विश्वविद्यालय की एम. कॉम की डिग्री पेश की थी. डिग्री सत्यापित नहीं थी. इसलिए डिग्री जमा होने के बाद उसके खिलाफ सतर्कता जांच की गई.
जांच में सामने आई फर्जीवाड़े की बात
जांच के दौरान ब्यूरो को पता चला कि महिला प्रिंसिपल की डिग्री नकली है. इसके बाद नौकरी और पदोन्नति पाने के लिए कथित तौर पर फर्जी डिग्री प्रमाणपत्र पेश करने के लिए कौर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और विजिलेंस ब्यूरो ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पकड़ा गया था फर्जी मार्कशीट गिरोह
मार्कशीट फर्जीवाड़े के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. हाल ही में (15 जुलाई) नोएडा पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था. गिरोह किसी भी यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री और मार्कशीट उपलब्ध करा दिया करता था. इनके कब्जे से अलग-अलग राज्यों के शैक्षणिक संस्थानों की फर्जी मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, एडमिट कार्ड और कैरेक्टर सर्टिफिकेट सहित मार्कशीट छापने वाले प्रिंटर और अन्य मशीनें बरामद हुए थे.
मिली थी 30 संस्थानों की मार्कशीट
एडिशनल डिसीपी सेंट्रल नोएडा राजीव दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया था कि पुलिस कमिश्नरेट ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सेक्टर 63 पुलिस ने फर्जी मार्कशीट और अन्य प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इसमें से 2 आरोपी मूलतः गौतमबुद्ध नगर के ही रहने वाले थे. इनमें से एक आरोपी को पहले भी ऐसे ही मामले में एसटीएफ गिरफ्तार चुकी थी. आरोपियों के कब्जे से 30 अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के मार्कशीट, माइग्रेनशन सर्टिफिकेट, डिग्रियां, प्रिंटिंग मशीन और अन्य सामान बरामद हुआ था.