भारत दौरे पर कनाडा के रक्षामंत्री सज्जन सिंह से सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुलाकात न करने से गुस्साए खालिस्तानियों ने उन्हें धमकी दी है. सोशल मीडिया पर धमकी भरा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कहा गया है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हश्र को न भूलें.
कनाडा के सरी शहर में बैसाखी उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह वीडियो बनाया गया था. बैशाखी पर निकाले गए नगर कीर्तन में संगत को संबोधित करते हुए कहा गया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी ने बेअंत सिंह को मुख्यमंत्री बनाया था, जिसका बाद में बोटी-बोटी इकट्ठी करके अंतिम संस्कार करना पड़ा था.
बेअंत सिंह का पोता सांसद रवनीत सिंह बिट्टू भी सिखों को आतंकी कहता है. बिट्टू शायद अपने दादा का हश्र भूल गए हैं. इस वीडियो में गरमपंथी खालिस्तान समर्थक नेताओं को कैप्टन अमरिंदर सिंह के कनाडा में आने पर सबक सिखाने और जूतों की माला डालकर स्वागत करने की धमकी देते हुए भी सुना जा सकता है. साथ ही इस वीडियो में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को कनाडा के रक्षामंत्री सज्जन सिंह से मुलाकात न करने पर सिखों का अपमान करने वाला बताते हुए उन्हें कड़ा सबक सिखाने की धमकी भी मंच से दी जा रही है.