scorecardresearch
 

पंजाब में अरविंद केजरीवाल को दिखाए गए काले झंडे, लगे गो बैक के नारे

काली झंडियां पकड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल गो बैक के नारे लगाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि केजरीवाल सरकार हमेशा महिलाओं का शोषण करती है. इसलिए वह केजरीवाल को पंजाब में नहीं आने देंगे.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल

Advertisement

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को एक दिन के पंजाब दौरे पर जालंधर आए. अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर बाहर निकलते ही उन्हें कांग्रेस के प्रदर्शन कर सामना करना पड़ा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी के आगे आकर उसे रोकने की कोशिश की.

लगे केजरीवाल गो बैक के नारे
काली झंडियां पकड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल गो बैक के नारे लगाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि केजरीवाल सरकार हमेशा महिलाओं का शोषण करती है. इसलिए वह केजरीवाल को पंजाब में नहीं आने देंगे.

अग्रवाल व वैश्य समाज के सम्मेलन में शामिल हुए केजरीवाल
पंजाब के जालंधर में रविवार को हुए अग्रवाल व वैश्य समाज के सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए. अग्रवाल समाज ने इस सम्मेलन में अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का खुलकर ऐलान तो नहीं किया लेकिन अरविंद केजरीवाल के सामने ये साफ कर दिया कि जो पार्टी अग्रवाल समाज को पंजाब में ज्यादा से ज्यादा टिकटें देगी. उसी पार्टी की वो आर्थिक से लेकर वोट बैंक तक की सहायता करेंगे. अग्रवाल व वैश्य समाज के इस सम्मेलन में इस बार अकाली-भाजपा को किनारे करके समाज ने आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शामिल होने का न्यौता दिया. केजरीवाल तबीयत खराब होने के बावजूद सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे.

Advertisement

व्यापारी वर्ग को दिया भरोसा
इंटरनेशनल अग्रवाल वैश्य फेडरेशन ने इस मौके पर केजरीवाल के सामने व्यापारी समाज की समस्याओं को भी रखा. केजरीवाल ने भी पंजाब चुनाव से ठीक पहले पंजाब के बड़े वोट बैंक अग्रवाल समाज के व्यापारी वर्ग को भरोसा दिया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर टैक्स के नाम पर व्यापारी वर्ग को परेशान नहीं होने दिया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि जब से दिल्ली में हमारी सरकार बनी है हमने व्यापारियों पर रेड बंद कर दी. केंद्र सरकार ने काले धन का टारगेट तय कर रखा है. इसी वजह से व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं. मैं कहता हूं अकेले विजय माल्या को पकड़ लाओ, काले धन का सारा टारगेट पूरा हो जाएगा. पंजाब में हमें नशे को खत्म करना हैं. नशे से बाहर निकलने वाले बच्चों की पढ़ाई और रोजगार की व्यवस्था करनी है. हमने दिल्ली में टैक्स के रेट व्यापारियों से बात करके तय किए हैं. इसी वजह से दिल्ली में व्यापारी गलत काम नहीं करते और इंस्पेक्टर भी उन्हें परेशान नहीं कर सकते.

अग्रवाल वैश्य फेडरेशन का मानना है कि जितनी भी सरकारें आई हैं. सभी ने अग्रवाल समाज की अनदेखी की है. समाज से जो भी लोग नेता बन गए हैं वे अकाली दल, बीजेपी या कांग्रेस के हाथों की कठपुतली बन जाते हैं. समाज की तरफ कोई ध्यान नहीं देता है. अंदरखाते इस सम्मेलन को लेकर माना जा रहा है कि केजरीवाल को आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन देने की रणनीति पहले ही तय की जा चुकी है. इसी वजह से अकाली-बीजेपी और कांग्रेस को दरकिनार करके अग्रवाल समाज ने अपनी ही बिरादरी के चेहरे अरविंद केजरीवाल को पंजाब चुनाव से ठीक पहले इस कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट बुलाया.

Advertisement

मौका अग्रवाल महाराज की जयंती का था लेकिन अरविंद केजरीवाल इस मौके पर बिना विपक्षी पार्टियों पर हमला बोले पंजाब के बड़े अग्रवाल समाज को अपने साथ जोड़ने में कामयाब रहें. अरविंद केजरीवाल का ये सियासी कदम पंजाब में आम आदमी पार्टी को आर्थिक और वोट बैंक की काफी मदद कर सकता है.

Advertisement
Advertisement