scorecardresearch
 

पंजाब के कई जगहों पर BJP नेताओं का विरोध, पार्टी नेता ने कहा- इसमें AAP और कांग्रेस शामिल

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चे ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार में निकले भाजपा नेताओं का जमकर विरोध किया. चाहे वह हंसराज हंस हो, चाहे महारानी पुनीत कौर हो चाहे बीजेपी के दूसरे छोटे-बड़े नेता हो. 

Advertisement
X
पंजाब में भाजपा का विरोध हुआ
पंजाब में भाजपा का विरोध हुआ

पंजाब भर में आज भाजपा नेताओं का जमकर विरोध हुआ. संगरूर के लहरागागा में भी आज जब भाजपा के बड़े नेता बूथ सम्मेलन करने के लिए पहुंचे तो किसानों ने जमकर विरोध किया. जिस जगह समागम चल रहा था किसान अपने झंडे लेकर पहुंचे और जमकर नारेबाज की. इसके बाद भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा.

Advertisement

इस कार्यक्रम में भाजपा के नेता हरजीत ग्रेवाल भी पहुंचे जिन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारा विरोध किसान नहीं कर रहे, किसान तो हमें वोट दे रहा है. अगर किसान विरोध करता तो देश में हमें वोट ना मिलता. उन्होंने कहा कि भाजपा का विरोध किसान नहीं आम आदमी पार्टी कांग्रेस और अकाली दल कर रहे हैं.

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चे ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार में निकले भाजपा नेताओं का जमकर विरोध किया. चाहे वह हंसराज हंस हो, चाहे महारानी पुनीत कौर हो चाहे बीजेपी के दूसरे छोटे-बड़े नेता हो.

किसान अपनी मांगों को लेकर पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर 13 फरवरी से पक्का मोर्चा लगाकर बैठे हुए हैं. जिन्होंने ऐलान किया था कि चुनाव में वह नेताओं को अपने गांव में नहीं आने देंगे उनका विरोध करेंगे उनसे सवाल करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement