scorecardresearch
 

पंजाब: सुखबीर बादल की रैली में किसानों का प्रदर्शन, पुलिस पर भी पथराव, 200 पर केस दर्ज

अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल के खिलाफ किसानों ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे. किसानों ने पुलिस पर पथराव भी किया था. इस मामले में 17 किसान नेताओं समेत 200 लोगों पर मामला दर्ज किया गया.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब के मोगा में रैली करने पहुंचे थे सुखबीर बादल
  • किसानों ने किया पथराव, पुलिस ने 200 पर केस किया दर्ज

पंजाब के मोगा में गुरुवार को किसानों ने अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल की रैली में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान किसान प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा घेरा तोड़ा और पुलिस कर्मियों पर पथराव भी किया. एसएसपी मोगा के मुताबिक, इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. 

Advertisement

एसएसपी के मुताबिक, अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल के खिलाफ किसानों ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे. किसानों ने पुलिस पर पथराव भी किया था. इस मामले में 17 किसान नेताओं समेत 200 लोगों पर मामला दर्ज किया गया. इन लोगों पर IPC की धाराओं और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

प्रदर्शनकारियों ने की थी बादल की रैली में घुसने की कोशिश

समाचार एजेंसी के मुताबिक, पंजाब के मोगा में किसानों ने सुखबीर बादल की रैली में कथित तौर पर घुसने की कोशिश की थी. इस दौरान पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा था. पुलिस के मुताबिक, कुछ किसानों ने पथराव भी किया था. 

किसानों ने हाईवे किया जाम
 

पुलिस के मुताबिक, किसानों ने रैली के पास हाईवे भी जाम कर लिया था. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए 600 में से 35 किसानों को हिरासत में लिया गया. सुखबीर बादल 100 दिन की यात्रा पर हैं, वे पंजाब की 100 विधानसभाओं में कार्यक्रम करेंगे. इसी के तहत वे मोगा की एक मंडी में कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान कुछ किसानों ने उनसे मौजूदा मुद्दों पर सवाल करने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने उन्हें रोक दिया. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिए. किसानों ने पथराव किया. इसके बाद पुलिस को प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.

 

Advertisement
Advertisement