पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 1984 के ऑपरेशन ब्लूस्टार मामले पर मौजूदा मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर जमकर निशाना साधा है.
अमरिंदर सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ऑपरेशन ब्लूस्टार मामले का सियासी फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने कहा ऑपरेशन से पहले और बाद में बादल ने कई बड़ी गलतियां की हैं. अमरिंदर सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन ब्लू स्टार से बचने के लिए प्रकाश सिंह बादल उत्तराखंड के बाजपुर में अपने फार्म हाउस में जाकर छिप गए थे, लेकिन अब अपने राजनीतिक लाभ के लिए बादल इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं.
अमरिंदर ने ये भी कहा है कि 26 मई 1984 को अपने 2 साथियों के साथ बादल ने एक गेस्ट हाउस में 3 केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात भी की थी और 1 जून 1984 को पुलिस और सीआरपीएफ ने श्री दरबार साहिब को घेर लिया था. राहुल गांधी के बारे में भी अमरिंदर ने कहा है कि बादल को सिख दंगों के लिए राहुल से माफी मांगने को कहने का कोई हक नहीं है.
इसके अलावा कैप्टन ने बादल पर ये भी आरोप लगाया है कि सिख दंगों के दौरान कई आरोपी बीजेपी और आरएसएस नेताओं का नाम उन्होंने जानबूझकर नहीं लिया है.