अमृतसर के लव-कुश नगर में हुए धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम विस्फोट के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, विस्फोटक कैसा था और इसे कहां से लाया गया था, इसके बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले पर खेद जताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खेद जताते हुए ट्वीट भी किया है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि अमृतरसर के पुतलीघर इलाके में हुए हादसे में 2 की मौत और 5 लोग घायल हो गए हैं. मैंने पंजाब पुलिस को मामले की जांच के लिए निर्देशित कर दिया है. पुलिस हादसे की वजह जानने की कोशिश कर रही है. मृतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना.'
इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.Saddened to learn about the blast in Putlighar area of Amritsar which has left 2 dead and 5 injured. I have ordered @PunjabPoliceInd to investigate the root cause of the blast. My condolences to the family members of the deceased and prayers for speedy recovery of the injured.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 23, 2019