scorecardresearch
 

पंजाब: AAP में कलह, बागियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी पार्टी

पंजाब में आम आदमी पार्टी दो गुटों में बंटी हुई नजर आ रही है. विधानसभा में नेता विपक्ष के पद से हटाए जाने के बाद सुखपाल  खैरा ने बगावती तेवर अपना लिए हैं. 2 अगस्त को खैरा पार्टी समर्थकों के साथ एक बैठक करेंगे.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

Advertisement

पंजाब में आम आदमी पार्टी के भीतर कलह खुलकर नजर आने लगी है. विधानसभा में नेता विपक्ष के पद से हटाए जाने के बाद सुखपाल  खैरा ने पंजाब में पार्टी को पूरी स्वतंत्रता दिए जाने की मांग उठाकर खुलकर बगावत शुरू कर दी है.  

गुरुवार(2 अगस्त) को सुखपाल खैरा ने भटिंडा में पार्टी समर्थकों की बैठक बुलाई है, जिसमें खैरा समर्थकों का दावा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के ज्यादातर विधायक उनके साथ दिखाई देंगे. पंजाब में बागियों के शक्ति प्रदर्शन से पहले आम आदमी पार्टी ने पंजाबी यूनिट को संकेत दिया है कि ऐसी स्थिति में वह बागियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.

सिसोदिया ने बताया-पार्टी विरोधी गतिविधि

आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने 2 अगस्त को भटिंडा में होने वाली इस बैठक को पार्टी विरोधी गतिविधि करार दिया है. सुखपाल खैरा ने सोशल मीडिया पर मनीष सिसोदिया के इस आदेश पर नाराजगी जताते हुए इसे तानाशाही रवैया करार दिया था. खैरा ने खुलकर ऐलान किया कि गुरुवार को भटिंडा में होने वाली रैली से इस पूरे विवाद को एक साथ ही खत्म कर दिया जाएगा.

Advertisement

सुखपाल खैरा को हटाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने पार्टी के दलित विधायक हरपाल सीमा को पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष नियुक्त किया, जिसको लेकर सुखपाल खैरा और उनके गुट के विधायक कंवर संधू ने मनीष सिसोदिया के साथ ही बैठक में इसका विरोध किया. कंवर संधू ने कहा था कि अगर पार्टी पंजाब में दलित को चेहरा बनाना चाहती है तो क्यों न प्रदेश अध्यक्ष किसी दलित को बनाया जाए.

दो गुटों में बंटी AAP

इस विवाद के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी दो गुटों में बंट गई है. आम आदमी पार्टी सूत्रों का कहना है कि सुखपाल खैरा के पक्ष में चार विधायक हैं , जिसमें कंवर संधू भी शामिल हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी का दिल्ली नेतृत्व गुरुवार को भटिंडा में होने वाली रैली पर अपनी नजर बनाई हुई है.

पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस रैली में आने वाले सभी नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधि के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें सदस्यों का निलंबन तक किया जा सकता है.  

 भाई खैरानी सहेली के ठीक पहले सोशल मीडिया पर पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया से पंजाब के लोगों और लोकतंत्र के हित में पार्टी की पंजाब यूनिट को पूरी ताकत देने की मांग उठाई. वहीं पार्टी के दिल्ली नेतृत्व को लगता है कि अगर उसके पांच विधायक बागी होते हैं और अलग गुट बनाते हैं तो वह खुद-ब-खुद डिफेक्शन लॉ के तहत अपनी सदस्यता खो देंगे. इसलिए आम आदमी पार्टी का दिल्ली नेतृत्व पंजाब में हो रही इस गतिविधि को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है.

Advertisement

हालांकि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले ऐसी खुली बगावत को लेकर पार्टी अपनी तैयारी भी कर रही है. माना जा रहा है कि खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्दी ही पंजाब का दौरा कर सकते हैं और लोकसभा चुनाव की तैयारियों का बिगुल फूंक सकते हैं, लेकिन उससे पहले पार्टी अनुशासन का सबक सिखाने के लिए बागियों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

सुखपाल खैरा ने लगाया आरोप

सुखपाल खैरा ने आरोप लगाया है कि पिछले 48 घंटों में उनके खिलाफ कई तरह की साजिशें की जा रही हैं और ये फैलाया जा रहा है कि वो अकाली दल के संपर्क में हैं. ये भी कहा जा रहा है कि भटिंडा में होने वाली बैठक को कामयाब करने के लिए कांग्रेस हमारी मदद कर रही है.

सुखपाल खैरा ने कहा कि वो ये बैठक सिर्फ और सिर्फ पंजाब के लोगों और उनके मुद्दों के लिए कर रहे हैं और इसे रोकने के लिए बेवजह इस तरह की अफवाहें फैला कर उनके और उनके साथी विधायकों के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है.

खैरा ने कहा कि उन्हें आशंका है कि अगले 24 घंटों के अंदर इस तरह की साजिशें और भी बढ़ सकती हैं. कई तरह के फोटोग्राफ और सोशल मीडिया के पोस्ट वायरल करके उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा सकती है. और उनके विरोधी चाहते हैं कि किसी भी कीमत पर इस बैठक में भारी भीड़ इकट्ठा ना हो.

Advertisement

सुखपाल खैरा और कंवर संधू ने अपनी ही पार्टी के विरोधियों और विपक्षी पार्टियों का नाम नहीं लिया है. उन्होंने न ही ये बताया है कि ये साजिशें कौन कर रहा है. लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि हर हाल में ये बैठक होने जा रही है. दोनों ही नेताओं ने पंजाब के लोगों और विदेशों में बैठे NRI लोगों से अपील की है कि वो अपने गांव से भारी तादाद में लोगों को इस बैठक में भेजें और इसे कामयाब बनाएं.

सुखपाल खैरा और कंवर संधू ने पार्टी में ही अपने विरोधी विधायकों और दिल्ली आलाकमान के खिलाफ कुछ नहीं बोला. सुखपाल खैरा ने कहा कि वो इस बैठक के जरिए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के मन में उठे सवालों और आशंकाओं का जवाब भी मंच से देंगे.

Advertisement
Advertisement