आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी संजय सिंह ने पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल को लेकर बड़ा बयान दिया है. संजय सिंह ने कहा, 'सुखबीर सिंह बादल को डिप्टी सीएम नहीं, बल्कि मनोरंजन मंत्री होना चाहिए. सत्ता हाथ से जाती देख वो बिना सोचे-समझे कुछ भी बयान दे रहे हैं. उन्होंने बिना आधार के आप पर खालिस्तान से फंडिंग का आरोप लगाया है. बादल सबूत पेश कर हमें गिरफ्तार करें, नहीं तो इस्तीफा दें.'
आप पर बनाया फर्जी कुरान का मामला
संजय सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार कुरान का फर्जी मामला बनाकर आप और इसके नेताओं को दोषी ठहरा रही है. अब कह रही है आईएसआई पंजाब के नेताओं पर हमला करवा सकती है. उन्होंने कहा, 'पंजाब में बीते दिनों जो वारदातें हुईं, सुखबीर सिंह बादल उनका खुलासा करे. जो भी आईएसआई के लोग हैं, उनकी पहचान करे. जिन-जिन नेताओं पर हमले हो सकते हैं, उनकी लिस्ट जारी की जाए.'
अकाली नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
पंजाब प्रभारी ने कहा कि एसपी सलविंदर सिंह पर लगे आरोपों को लेकर पंजाब सरकार लीपापोती कर रही है, क्योंकि अकाली नेता के साथ उनके संबंध हैं. अकाली दल के कई नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप हैं. वहीं,
कांग्रेस उम्मीदवारों की बात करें, तो कैप्टन पर हजारों-करोड़ों के घपले का आरोप हैं, जबकि उनके बेटे और पत्नी के विदेशों में बैंक अकाउंट हैं. पहले इनपर कार्रवाई होनी चाहिए.