चंडीगढ़ के जे डब्ल्यू मैरियट होटल में अभिनेता सोनू सूद और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के बीच बैठक हुई. ये बैठक करीब 1 घंटे तक चली. ऐसे में कई कयास लगाए जा रहे हैं क्योंकि सूत्रों के मुताबिक सुखबीर बादल, सोनू सूद और उनकी बहन मालविका सूद को अकाली दल के खेमे में लाना चाहते हैं.
हालांकि, मुलाकात को लेकर अभिनेता सोनू सूद और अकाली नेता सुखबीर बादल ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं. फिलहाल सिर्फ यही कहा जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान पंजाब की राजनीति और अन्य हालातों पर चर्चा हुई. बता दें कि बैठक को लेकर बादल ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी. उन्होंने सोनू के साथ फोटो शेयर कर लिखा- ''सोनू सूद से उनकी पहलों के बारे में बातचीत हुई. मैं उनकी उदार भावना की सराहना करता हूं, उन्होंने हजारों जरूरतमंद लोगों की मदद की है.''
गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में सोनू सूद ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी. उससे भी पहले वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले थे. सोनू सूद के राजनीति में आने को लेकर अटकलें लगाई जाती रही है. हालांकि उनकी तरफ से अभी कुछ भी साफ नहीं है.