पंजाब की सियासत लगातार सुर्खियों में है. बीजेपी से नाराज नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजौत कौर जहां आम आदमी पार्टी के लिए जीत का सेहरा सजाने में जुट गए हैं, वहीं राज्य में सत्तासीन अकाली दल ने पूर्व ओलंपियन और हॉकी कप्तान परगट सिंह और इंदरबीर सिंह बोलारिया को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. दोनों विधायकों पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया है.
आरोप है कि ये दोनों विधायक पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे. परगट सिंह पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी हैं. वह जालंधर कैंट से विधायक हैं. उन्हें पद्मश्री और अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. सूत्रों के मुताबिक, परगट सिंह आम आदमी पार्टी में जा सकते हैं. दोनों विधायकों को निलंबित करने का फैसला पार्टी अध्यक्ष और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने लिया.
'दोनों गैर-जिम्मेदाराना बयान देते थे'
पार्टी प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने दावा किया कि दोनों विधायक लोगों के बीच गैर-जिम्मेदाराना बयान देते थे, इसलिए इन्हें निलंबित किया गया है. जबकि निलंबन के बाद परगट सिंह ने कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग करेंगे. इंदरबीर सिंह ने कहा कि वह अभी यह नहीं कह सकते कि वह किसी पार्टी में शामिल होंगे या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.