पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य के जेलों की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा है कि जेल की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पंजाब के सभी जेलों में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध कराए जाएंगे. सीसीटीवी लगने की वजह से जेल प्रशासन कैदियों की मनमानी पर नजर रख पाएंगे. जेलों में आए दिन कैदियों के बीच झड़प की खबरें सामने आती रहती हैं.
सीएम अमरिंदर सिंह ने ये कदम तब उठाया है जब हाल के दिनों में पंजाब के कई जेलों में झड़प की खबरें सामने आई थीं. हाल ही में लुधियाना जेल में पुलिस और कैदियों के बीच झड़प हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग की थी. इसमें कुछ कैदी घायल भी हो गए थे. इसके बाद विपक्ष ने कैप्टन सरकार की कड़ी आलोचना की थी.
पंजाब के बरगाड़ी में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी मामले के मुख्य आरोपी महेंद्रपाल सिंह उर्फ बिट्टू (उम्र 49 वर्ष) की नाभा जेल में दो कैदियों ने हत्या कर दी थी. अकाली दल ने इस हत्याकांड पर सीबीआई जांच कराने की मांग की थी.
फरीदकोट निवासी महेंद्रपाल सिंह उर्फ बिट्टू पंजाब के बरगाड़ी में 2015 में हुए गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में मुख्य आरोपी था और नाभा जेल में बंद था. वह डेरा सच्चा सौदा समर्थक था और डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम द्वारा बनाई गई 45 सदस्य कमेटी का सदस्य था.Reviewed security at state prisons with top officials. Decided on strong measures to strengthen security. All prisons will get drones & CCTVs. Have asked DCs to visit jails once a month. Have asked Jail Dept to see if undertrial gangsters & radicals can be shifted out of Punjab. pic.twitter.com/Cnhg0orwR8
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) July 4, 2019
ऐसी ही घटनाओं के बाद से ही कैप्टन सरकार पर जेलों में सीसीटीवी लगवाने का दबाव बढ़ रहा था. कैप्टन सरकार ने ऐसे में गुरुवार को फैसला लिया कि जल्द से जल्द पंजाब की जेलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे.