scorecardresearch
 

गैंगस्टर को लेकर जा रही थी पुलिस, तभी वो करने लगा फायरिंग... पंजाब में Encounter की पूरी कहानी

पंजाब के अमृतसर में पुलिस के साथ मुठभेड़ एक गैंगस्टर मारा गया है. इस मुठभेड़ को लेकर एसएसपी ने बताया कि जिस गैंगस्टर को मारा गया है, वह हैप्पी जट का गुर्गा था. उसे रिमांड के दौरान लेकर आई थी, तभी उसने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं.

Advertisement
X
पंजाब में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़. (Representational image)
पंजाब में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़. (Representational image)

पंजाब के अमृतसर के जंडियाला में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक गैंगस्टर मारा गया है. पुलिस का कहना है कि जो मारा गया है, वो गैंगस्टर हैप्पी जट का गुर्गा था. दरअसल, पुलिस इस गैंगस्टर को रिमांड पर लेकर गई थी, उसी दौरान उसने हथियार हाथ लगते ही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ अमृतसर में जंडियाला गुरु स्थित नहर किनारे हुई है. यहां पुलिस गैंगस्टर को रिमांड पर लेकर हेरोइन की बरामदगी करने जा रही थी. पुलिस का कहना है कि जिस जगह पर हेरोइन को बरामद करना था, वहां पर हथियार भी छिपाकर रखा गया था.

उसी बीच गैंगस्टर ने हथकड़ी सहित भागने का प्रयास किया और हथियार से पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. गैंगस्टरों के साथ मुठभेड़ में अपने बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें गैंगस्टर मारा गया. गैंगस्टर के खिलाफ चार मामले दर्ज थे. वह गैंगस्टर हैप्पी जट्ट का गुर्गा था.

घटना को लेकर एसएसपी ने क्या बताया?

इस मामले को लेकर एसएसपी सतिंदर जीत का कहना है कि इस आरोपी को रिमांड के दौरान हेरोइन ढूंढ़ने लाया गया था. जिस जगह लाया गया, वहां आरोपी ने हथियार भी छिपाकर रखा था. उसी हथियार से उसने फायर शुरू कर दिए, जिससे दो पुलिस के जवानों को गोली लगी. इस दौरान सेल्फ डिफेंस में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें आरोपी की मौत हो गई. आरोपी मृतक पर 4 कत्ल के मामले दर्ज किए गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement