अमृतसर जेल से तीन हवालाती फरार हो गए हैं. इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर की जेल से तीन अंडर ट्रायल बंदियों के भागे जाने के मामले की मजिस्ट्रियल इंक्वायरी के आदेश जारी किए हैं.
दरअसल, शनिवार रात को अमृतसर की सेंट्रल जेल से 3 विचाराधीन बंदी भाग गए. इस पूरे मामले में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूरे प्रदेश में इन बंदियों की तलाश के लिए पुलिस को सर्च अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: जामिया में फायरिंग की DCP चिन्मय बिस्वाल पर गाज, चुनाव आयोग ने किया तबादला
दीवार फांदकर भागे
साथ ही जिस तरह से ये बंदी अपने बैरक तोड़कर जेल की अंदरूनी और बाहरी दीवारों को लांघकर भागने में कामयाब हुए हैं, इस मामले की उचित जांच करने और सीसीटीवी के आधार पर जेल की कमियों के मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी जांच के बाद कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- कांवड़ियों पर हमला करने वालों को योगी की सीधी चेतावनी- गोली का सामना करना होगा
अब तक की जांच में ये बात सामने आई है कि इन बंदियों ने अपनी बैरक की दीवार से 10 ईंटें निकाल कर एक बड़ा सुराख बनाया. इसके बाद करीब 16 फीट ऊंची जेल की अंदरूनी दीवार को लांघने के बाद 21 फीट की ऊंचाई वाली बाहरी दीवार को लांघ कर भागने में कामयाब हुए हैं. इन दीवारों को लांघने के लिए इन बंदियों ने एक स्टील का हुक बनाया था और रस्सी को सीढ़ी की तरह इस्तेमाल करके ये बंदी भागने में कामयाब हुए हैं.