विवादों में घिरी फिल्म उड़ता पंजाब के पंजाब में रिलीज होने का रास्ता साफ हो गया है. पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने गुरुवार को फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर कर दी.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी उड़ता पंजाब पर स्टे लगाने से इंकार कर दिया. 'उड़ता पंजाब' फिल्म को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली हरी झंडी मिलने के बाद पंजाब के 'ह्यूमन राइट्स अवेयरनेस एसोसिएशन' और कंजर समुदाय ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने इन दोनों संगठनों की याचिका को खारिज कर दिया.
एक कट के साथ HC ने कराया पास
बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर पहले ही इस फिल्म को एक कट के साथ पास किया जा चुका है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक कट और तीन डिस्क्लेमर देने के आदेश के साथ
'उड़ता पंजाब' को रिलीज करने की इजाजत दी थी.
रिलीज होने से पहले ऑनलाइन लीक हुई फिल्म
ए सर्टिफिकेट वाली यह फिल्म अब 17 मई को बिना किसी अड़चन के रिलीज हो पाएगी. हालांकि रिलीज से ठीक पहले यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई. इस मामले में
फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने साइबर क्राइम विंग से शिकायत भी की है.