scorecardresearch
 

केजरीवाल के नक्शेकदम पर भगवंत मान! भ्रष्ट नेताओं-अधिकारियों की शिकायत के लिए जारी किया नंबर

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के नक्शेकदम पर चलते हुए आखिराकार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इस समस्या से निपटने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

Advertisement
X
भगवंत मान (File Photo)
भगवंत मान (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शहीदी दिवस के दिन सीएम भगवंत मान ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
  • किसी के घूस मांगने पर वीडियो या ऑडियो रिकॉर्ड कर भेजना होगा

पंजाब की नई सरकार ने एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. सीएम भगवंत मान ने शहीदी दिवस के दिन एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किया. सीएम भगवंत मान ने बताया कि पंजाब में अब अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी या फिर नेता रिश्वत मांगे तो 9501 200 200 पर व्हाट्सएप कर दें.

Advertisement

बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 17 मार्च को ही हेल्पलाइन जारी करने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वे शहीद दिवस पर हेल्पलाइन जारी करूंगा. उन्होंने कहा था कि यह नंबर उनका पर्सनल वॉट्सऐप नंबर होगा. मान ने तब कहा था कि पंजाब में अगर कोई आपसे घूस मांगता है तो मना न करें, वीडियो या ऑडियो रिकॉर्डिंग बनाकर उस नंबर पर भेज दें. मेरा कार्यालय आपकी शिकायत की जांच करेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.

एक वीडियो संदेश में भगवंत मान ने कहा था कि 99% लोग ईमानदार हैं, जबकि 1% की वजह से सिस्टम बिगड़ता है. मैं ईमानदार ऑफिसर्स के साथ हमेशा खड़ा हूं. हफ्ता वसूली के लिए कोई भी नेता किसी अधिकारी को परेशान नहीं करेगा.

भ्रष्टाचार के खिलाफ AAP सख्त

Advertisement

पंजाब में भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू करने की घोषणा पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि जब कोई आपसे रिश्वत मांगे तो उसे मना न करें, बल्कि बातचीत रिकॉर्ड करें और वीडियो-ऑडियो वॉट्सएप नंबर पर भेजें. हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सिद्धू ने की थी तारीफ
AAP नेता और नए मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस कदम की कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने भी तारीफ की थी. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले सिद्धू ने कहा था कि यह पंजाब में नए माफिया विरोधी युग की शुरुआत है.

Advertisement
Advertisement