अमेरिका के चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर रही. अब वो समय नजदीक आ गया है, जब अमेरिका का राजकाज जो बाइडेन संभालने जा रहे हैं. जल्द ही जो बाइडेन अमेरिका के नये राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे, वहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी.
इस शपथ ग्रहण समारोह में अमृतसर के रहने वाले जगजोत सिंह जो बाइडेन और कमला हैरिस को उपहार में उनके द्वारा बनाये गये चित्र देना चाहते हैं.
पंजाब के अमृतसर में रहने वाले चित्रकार जगजोत सिंह रूबेल ने अमेरिका के नये राष्ट्रपति बनने जा रहे जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहीं कमला हैरिस के बेहद ही शानदार चित्र तैयार किये हैं. जगजोत सिंह ने कहा कि ये चित्र मैं उन्हें उपहार के रूप में देना चाहता हूं, क्योंकि वे कल शपथ लेंगे. जगजोत ने कहा कि भारतीय मूल की कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति बनाना बड़े गर्व की बात है. जगजोत सिंह ने अब तक के सभी अमेरिकी राष्ट्रपतियों के चित्रों का एक कोलाज भी तैयार किया है.
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को हराकर शानदार जीत दर्ज की. जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. बाइडेन को 273 वोट मिले, वहीं डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में 214 इलेक्टोरल वोट गए. वहीं अमेरिका के चुनावी इतिहास में भारतीय मूल की कमला हैरिस ने इस चुनाव में इतिहास रचा. बतौर महिला अश्वेत और साउथ एशियन होते हुए कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद पर काबिज होने जा रही हैं. ये अमेरिका के राजनीतिक इतिहास में पहली बार होगा. जो बाइडेन ने अगस्त में कमला का नाम उपराष्ट्रपति पद के लिए सुझाया था.