पंजाब सरकार ने गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर 6 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. इस सत्र में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी शामिल होंगे. विशेष सत्र में गुरु नानक देव के दर्शनशास्र पर चर्चा होगी. ऐसा पंजाब विधानसभा के रिकॉर्ड में पहली बार होगा जब इस तरह से सत्र बुलाया गया हो.
इसके लिए देश के महान हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है, जिसमें अभी तक उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू के शामिल होने की पुष्टि कर दी गई है.
करतारपुर साहिब रवाना होगा श्रद्धालुओं का पहला जत्था
सिखों के सर्वोच्च गुरु गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर करतारपुर साहिब के लिए 575 श्रद्धालुओं का पहला जत्था 9 नवंबर को रवाना होगा. बता दें करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवंबर को होगा. करतारपुर साहिब सिखों के सबसे पवित्र धर्मस्थलों में से एक है. करतारपुर साहिब सिखों के प्रथम गुरु, गुरुनानक देव जी का निवास स्थान था.
इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह , केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, हरसिमरत कौर बादल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा पंजाब के कई सांसद और विधायक होंगे. इस कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवंबर को पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान और भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.