पंजाब के बठिंडा में गौशाला की छत गिरने से 100 से ज्यादा गायें दब गईं. गायों को बचाने के लिए राहत और बचाव का काम चल रहा है. मंगलवार सुबह तेज बारिश में गौशाला की छत अचानक ढह गई. बताया जा रहा है कि ज्यादातर गायों को सही सलामत निकाल लिया गया है. कुछ गायें जख्मी हुई हैं लेकिन किसी की मौत की खबर नहीं है.
Bathinda: Several cows are feared trapped after roof of the cow shelter collapsed in Bhagta Bhai Ka area, early morning today. #Punjab pic.twitter.com/yfTxR6w8H8
— ANI (@ANI) July 16, 2019
स्थानीय लोगों का कहना है कि गौशाला की छत कमजोर थी और उस पर बारिश का पानी जमा था. इस हादसे में गायों की जान नहीं गई लेकिन सरकार इस जिम्मेदारी से कैसे भाग सकती है कि गौशाला की हालत बदहाल थी.
लगातार हो रही बारिश के कारण राहत कार्य में काफी दिक्कतें सामने आईं. गौशाला की छत सीमेंट की बनी थी लेकिन भारी बारिश के बाद इस पर पानी जमा होना शुरू हो गया था. इसे हटाया नहीं गया जिससे छत गिर गई. छत गिरते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और गौशाला के अलावा आसपास के लोगों ने एक दूसरे की मदद की और गायों को बाहर निकाला. रिपोर्ट के मुताबिक. अधिकांश गायों को निकाला जा चुका है और बचाव का काम जारी है.