मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार वेस्ट प्लास्टिक के निपटारे और इसका विकास कार्यों में प्रयोग करने की कोशिश में लगी है. बठिंडा नगर निगम ने वेस्ट प्लास्टिक का सार्थक समाधान भी ढूंढ़ लिया है. निगम ने प्लास्टिक कचरे से सड़कें बनाने का काम शुरू किया है.
पंजाब सरकार के मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम बठिंडा स्टाफ द्वारा सड़क के निर्माण में प्लास्टिक के प्रयोग की शुरुआत से प्लास्टिक के कचरे का सार्थक समाधान भी ढूंढ़ लिया गया है और इससे लागत भी कम आती है. उन्होंने बताया कि बठिंडा में जुझार सिंह नगर रोड बाजवा घर से मेन गली तक और गली नं. 3-A जुझार सिंह नगर में प्लास्टिक अवशेष के प्रयोग से सड़क का निर्माण किया गया है.
इसके अलावा गली नंबर 3-B जुझार सिंह नगर में प्लास्टिक के प्रयोग से सड़क का निर्माण किया गया है. उन्होंने बताया कि 1000 रनिंग फुट लम्बी सड़क के निर्माण में बिटूमन में 8 प्रतिशत प्लास्टिक कचरा का प्रयोग किया गया है.
स्थानीय सरकार संबंधी मंत्री ने बताया कि सड़कों के निर्माण में प्लास्टिक के प्रयोग से प्लास्टिक कचरा की समस्या का निपटारा करने में सफलता मिलेगी, जिससे पर्यावरण को साफ-सुथरा और प्रदूषण रहित बनाया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि इससे सड़कों को पहले की अपेक्षा बढिया क्वालिटी का बनाया जा सकेगा. इसके साथ ही सड़कें बनाने की लागत भी कम आएगी. मंत्री के मुताबिक, इसके तत्काल नतीजे सन्तोषजनक हैं. जल्द ही और कमेटी/कॉरपोरेशन में प्लास्टिक कचरे का प्रयोग सड़कों के निर्माण कार्यों में किया जाएगा.